हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Weather Update of Himachal: दिल्ली में झमाझम बारिश, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

By

Published : Feb 9, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:34 AM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather Update of Himachal) एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी (Snowfall in shimla) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी भागों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल मौसम अपडेट.

शिमला: Weather Update of Himachal: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बारिश का (rain in delhi) सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है. वहीं, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा में भी बारिश के आसार हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather Update of Himachal) एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी (Snowfall in shimla) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी भागों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

हिमाचल मौसम अपडेट.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 9°C -1°C
सोलन 15°C 5°C
हमीरपुर 15°C 5°C
मंडी 15°C 5°C
बिलासपुर 16°C 5°C
ऊना 17°C 7°C
कांगड़ा 16°C 5°C
सिरमौर 15°C 8°C
कुल्लू 17°C 5°C
चंबा 15°C 4°C
किन्नौर 5°C -3°C
लाहौल-स्पीति 1°C -4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और कुल्लू में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कांगड़ा और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट, 10 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details