हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

By

Published : Feb 7, 2021, 12:14 PM IST

फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

vegetables fruits and grains price in shimla
शिमला में आज के सब्जी फलों के दाम

शिमला: फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

शिमला में सब्जियों के दाम.

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
आलू 20 रुपये
आलू (देसी) 48 रुपये
प्याज 58 से 58 रुपये
प्याज (अफगानी, तुर्की) 48 रुपये
फूल गोभी 20 रुपये
बंद गोभी 20 रुपये
शिमला मिर्च 50 से 63 रुपये
शिमला मिर्च(छोटा साइज) 50 रुपये
घीया 40 रुपये
टमाटर 30 रुपये
मटर 30 रुपये
अदरक नया 42 से 66 रुपये
अदरक पुराना 60 से 84 रुपये
लहसुन पहाड़ी 120 से 180 रुपये
नींबू 24 से 24 रुपये
फ्रांसबीन 40 रुपये
हरी मिर्च 62 से 96 रुपये
भिंडी 25 से 28 रुपये
बैंगन 19 से 25 रुपये
खीरा 25 से 38 रुपये
करेला 38 से 50 रुपये
गाजर 30 रुपये
हरा साग 13 से 15 रुपये
पालक 13 से 20 रुपये
अरबी सुपर 30 से 40 रुपये
मेथी 36 से 48 रुपये
मूली 20 रुपये
मूली (लाल) 25 से 25 रुपये

शिमला में फलों के दाम.

फल दाम (प्रति किलो)
केला 80 रुपये
पपीता 60 रुपये
किन्नू 60 से 80 रुपये
अनार नासिक 96 से 200 रुपये
तरबूज 36 से 40 रुपये
अंगूर सफेद 120 रुपये

शिमला मंडी में अनाज के थोक और खुदरा दाम.

अनाज खुदरा (किलो)
उड़द 93 से 120 रुपये
मूंग 110 रुपये
मलका 90 रुपये
चावल परमल 30 से 40 रुपये
चावल बासमती 65 रुपये
आटा 25 रुपये
तेल (सरसों) 135 रुपये
तेल (रिफाइंड) 95 रुपये

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details