हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, तंग चौक को चौड़ा करने का काम शुरू

By

Published : Sep 12, 2020, 7:04 PM IST

राजधानी शिमला में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के तंग चौक को चौड़ा करने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है. साथ ही इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और कार्य भी शुरू किए गए हैं.

traffic problem will solve by Municipal Corporation Shimla
जाम की समस्या से जूझते लोग

शिमला: राजधानी में लोगों को जल्द जाम से छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि शहर के तंग चौक को चौड़ा करने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है. शहर के बालूगंज, छोड़ा शिमला, ढली में तंग चौक होने से लोगों को रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत इन चौक को चौड़ा करने का काम शुरू किया है. पहले चरण में बालूगंज और काट रोड पर दुकानें तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है और सबसे पहले निगम दुकानों का निर्माण करके कारोबारियों को देगा, ताकि दुकानदारों का कारोबार प्रभावित न हो.

वीडियो.

सबसे ज्यादा लोगों को छोटा शिमला चौक पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. साथ ही कसुम्पटी को जाने के लिए सड़क काफी तंग है, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से गुजरना पड़ता है.

नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर के चौराहों को स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा किया जा रहा है, जिसमें ढली, बालूगंज, छोटा शिमला सहित शहर के अन्य चौराहें, जहां पर जाम लगता है. उन्हें स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अभी तक बालूगंज में काम शुरू किया दिया है, जो दुकानें इसमें आ रही हैं, उन्हें निगम बनाकर देगा. साथ ही कहा कि नगर निगम छोटा शिमला द्वारा कसुम्पटी तक सड़क को चौड़ा करने के लिए 2 करोड़ 23 लाख का बजट रखा गया है. साथ ही ढली में भी चौराहे को चौड़ा किया जाएगा.

बता दें कि शहर में अधिकतर चौराहे काफी तंग हैं और हर रोज जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. ऐसे में नगर निगम ने इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत इन्हें चौड़ा करने का कार्य शुरू किया है. साथ ही इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और कार्य भी शुरू किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इंसानियत शर्मसार! ऊना में पांच बैलों को ढाक से फेंका, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details