हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

By

Published : Sep 9, 2021, 9:01 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp president jp nadda) से मुलाकात की. हिमाचल प्रदेश आने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur ) दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp president jp nadda) से मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई

हिमाचल प्रदेश आने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. हिमाचल आने के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या डबल रोज वैक्सीनेशन जरूरी है. प्रदेश में प्रवेश के लिए covidepass.hp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर के ई-पास प्राप्त किया जा सकता है.

अटल टनल में HRTC बस चालक को तेज रफ्तार पड़ी महंगी, पुलिस ने किया 7500 का चालान

जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में अटल टनल जहां देश दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं, यहां पर ट्रैफिक नियमों के लिए कुल्लू पुलिस भी काफी सख्त है. बीते दिन एचआरटीसी केलांग डिपो की बस काफी तेज रफ्तार से अटल टनल से गुजरी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

हिमाचल प्रदेश: आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावानी जारी की है. इस दौरान मध्यवर्ती और निचले इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है.

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में मॉडल राज्य बनेगा हिमाचल: परिवहन मंत्री

परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के अलावा विकास में भी मदद मिलेगी. इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि राज्य में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के लिए देश भर में मॉडल राज्य के रूप में विकसित किया जाएगा.

गुरु ग्रंथ साहिब भुंतर के स्वामित्व को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, DC को दिए गए ये आदेश

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) ने दो दशक से अधिक पुरानी दीवानी अपील का निर्णय करते हुए कोर्ट ने संपत्ति के प्रबंधन पर अधिकार का दावा करने वाले पक्षकारों को दो सप्ताह की अवधि के भीतर सम्बंधित संपत्ति को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) को सौंपने के आदेश भी दिए.

गेयटी थियेटर की एक-एक ईंट को मुंबई ले जाना चाहते थे मशहूर अभिनेता शशि कपूर, ये थी वजह

देश की मशहूर फिल्मी हस्तियों का हिमाचल और विशेषकर शिमला से खासा लगाव है. ऐसे में शिमला के मशहूर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के जिक्र के बिना यह चर्चा अधूरी है. गेयटी थियेटर से मशहूर अभिनेता शशि कपूर को इस कदर लगाव था कि वे इसे ईंट-दर-ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे. गेयटी थियेटर की एक खास बात यह भी है कि यहां कलाकार बिना माइक प्रस्तुति देते हैं.

ज्योति के पिता ने सीएम जयराम से लगाई न्याय की गुहार, ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

जोगिंद्रनगर उपमंडल के नकेहड़ गांव की लापता ज्योति(23 वर्ष) का शव जंगल से बरामद हुआ है. ज्योति 8 अगस्त से लापता थी. वहीं, ज्योति के पिता ने सुसुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से की मुलाकात, बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया ( Union Health and Family Welfare Minister Mansukh L Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Pharma Park) स्वीकृत करने का आग्रह किया.

सावधान! स्क्रब टाइफस से IGMC में एक युवती की मौत, यहां जानिए लक्षण और उपाय

हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस से एक युवती की मौत हो गई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अलर्ट जारी कर सभी जिलों में जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. आईजीएमसी में इस साल अब तक 90 से अधिक मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित होकर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details