हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राजधानी के सरकारी भवन सोलर लाइट से जगमगाएंगे, स्मार्ट सिटी के तहत खर्च होंगे 12 करोड़

By

Published : Feb 16, 2020, 8:31 PM IST

स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सरकारी कार्यालयों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. पहले चरण में 61 भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसमें से 31 भवनों पर पहले से ही पैनल लगाने का काम चला हुआ है और अन्य भवनों के लिए 31 मार्च से पहले सोलर पैनल के लिए टेंडर प्रक्रिया नगर निगम पूरी करने जा रहा है.

Solar panel in government buildings in Shimla
सरकारी भवन सोलर लाइट शिमला

शिमला: राजधानी शिमला के सरकारी भवन में सोलर लाइट लगाई जाएंगी. नगर निगम शिमला सूरज की रोशनी से बिजली तैयार करने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सरकारी कार्यालयों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

पहले चरण में 61 भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसमें से 31 भवनों पर पहले से ही पैनल लगाने का काम चला हुआ है और अन्य भवनों के लिए 31 मार्च से पहले सोलर पैनल के लिए टेंडर प्रक्रिया नगर निगम पूरी करने जा रहा है. निगम शहर के शौचालयों में भी सोलर पैनल लगाएगा. सरकार से सोलर पैनल लगाने के लिए मंजूरी मिल गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सोलर ऊर्जा पर बल देने के लिए शहर के सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगाने की पहल निगम करने जा रहा है. इससे सरकारी भवनों में बिजली की बचत होगी. वहीं, बिजली का बिल भी कम आएगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बल मिलेगा. शहर में रिपन अस्पताल समेत अन्य कई भवनों में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया है. वहीं, अन्य भवनों में पैनल लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर के 61 सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए सरकार 12 करोड़ खर्च होंगे. सोलर पैनल लगाने के लिए 31 मार्च से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में वन विभाग के जुटेंगे 800 खिलाड़ी, 15 वर्षों के बाद आयोजित होगी प्रतियोगिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details