हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला समृद्धि उत्सव: चीड़ की पत्तियां बनीं महिलाओं का सहारा, तैयार किए जा रहे आकर्षक उत्पाद

By

Published : May 20, 2022, 4:20 PM IST

शिमला के रिज मैदान पर शिमला समृद्धि उत्सव (Shimla Samridhi Utsav) में चीड़ की पत्तियों से तैयार किए विभिन्न उत्पाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उत्सव में शिमला कोट पंचायत की महिलाओं के समूह की ओर से बनाए गए चीड़ की पत्तियों के उत्पाद सबको भा रहे हैं.

Shimla Samridhi Utsav
शिमला समृद्धि उत्सव

शिमला:जंगल में सूखी बेकार मानी जाने वाली चीड़ की पत्तियां अब महिलाओं की आय का साधन बन गई हैं. महिलाएं इनसे विभिन्न तरह के घरेलू उत्पाद तैयार कर रही हैं. शिमला के रिज मैदान पर शिमला समृद्धि उत्सव में चीड़ की पत्तियों से तैयार किए विभिन्न उत्पाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उत्सव में शिमला कोट पंचायत की महिलाओं के समूह की ओर से बनाए गए चीड़ की पत्तियों के उत्पाद सबको भा रहे हैं. इन महिलाओं ने चीड़ की पत्तियों से टोकरी, चपाती बाक्स, फूलदान, पेंसिल बाक्स, पेन स्टैंड, टेबल मैट, ट्रे सहित अन्य उत्पाद स्टॉल में बिक्री के लिए लगाए हैं.

ग्राम पंचायत कोट प्रधान नेहा मेहता का कहना है चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद बेचकर (pine leaves products exhibition) महिलाएं अपनी आजीविका कमा रही हैं. उन्होंने बताया कि HIPA संस्था ने कोट पंचायत को अडॉप्ट किया है. उसी के (Shimla Samridhi Utsav) तहत पंचायत में एक हफ्ते का शिविर भी लगाया गया था, जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा लगभग 3 महीने का एक कैंप लगाया गया था जिसमें भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था कि किस तरीके से चीड़ की पत्तियों के उत्पाद तैयार किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत की लगभग 100 महिलाएं यह काम कर रही हैं.

चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद

चीड़ की पत्तियां जंगलों से इकट्ठी की जाती हैं इससे जंगलो में आग लगने का खतरा भी कम हो जाता है. इन पत्तियों को इकट्ठा करने के बाद ट्रेनिंग में जिस तरीके से सिखाया गया है उसी तरह पहले पत्तियों को उबाला जाता है और फिर सुखाकर उत्पाद तैयार किए जाते हैं. ऐसे में गांव की महिलाएं ये उत्पाद तैयार कर खुद अपने पांव पर खड़ी हो रही है और आत्मनिर्भर बन रही हैं.

चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद

वहीं, गांव की महिलाओं का कहना है इन उत्पादों (pine leaves products) को तैयार करने में बहुत मेहनत लगती है. वहीं, पहले घर का काम देखना पड़ता है उसमें से समय निकाल कर फ्री टाइम में ये काम करना पड़ता हैं. लेकिन उन्हें इस काम से काफी फायदा मिल रहा है. महिलाओं ने बताया कि चीड़ की पत्तियों से तैयार उत्पादों की कीमत 250 से 1200 तक है. इस काम में मेहनत तो लगती है लेकिन महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. उन्हे घर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है. ऐसे में वह काम करके काफी खुश हैं.

चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details