हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Pratibha Singh controversial statement: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया कांड को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया छोटी सी वारदात

By

Published : Jun 28, 2022, 8:18 PM IST

Pratibha Singh controversial statement
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला के कोटखाई में घटित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले को छोटी सी वारदात करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित (Pratibha Singh controversial statement) करते हुए कहा कि हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सामने आया और इस मामले को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. सीबीआई से जांच तक नहीं करवाई जा रही है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में गुड़िया कांड जैसी एक छोटी जैसी वारदात गांव में बच्ची के साथ हुई थी और उस पर भाजपा ने हल्ला मचाया और नेताओं ने थाने तक जला दिए थे, जबकि वीरभद्र सिंह ने दूसरे दिन ही सीबीआई जांच के आदेश कर दिए थे.

लाहौल स्पीति/शिमला: राजधानी शिमला के जिस गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले ने पूरे प्रदेश को झंझोरकर रख दिया था और कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. उसी घटना को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने छोटी सी वारदात (Pratibha Singh controversial statement) करार दिया है.

प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सामने आया और इस मामले को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. सीबीआई से जांच तक नहीं करवाई जा रही है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में गुड़िया कांड जैसी एक छोटी जैसी वारदात गांव में बच्ची के साथ हुई थी और उस पर भाजपा ने हल्ला मचाया और नेताओं ने थाने तक जला दिए थे, जबकि वीरभद्र सिंह ने दूसरे दिन ही सीबीआई जांच के आदेश कर दिए थे. सीबीआई ने आकर इसकी जांच की, लेकिन भाजपा ने उस समय तब तक इसक रोना रोया जब तक सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह आगे कहती हैं कि भाजपा (Pratibha Singh statement on Kotkhai Gudiya case) ने उस मामले को भुनाने का पूरा प्रयास किया, जबकि इतना बड़ा कोई मामला नहीं था. इतना कुछ हुआ ही नहीं था. अब पुलिस भर्ती भर्ती पेपर प्रदेश में लीक हो गया और उसको दबाने का प्रयास यह सरकार कर रही है. कांग्रेस लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बात तो कही, लेकिन अभी तक जहां से शुरू नहीं की गई और अब मुख्यमंत्री भी इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, जबकि देश के हजारों युवाओं के भविष्य के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढे़ं-बंदर को चिप्स खिलाते समय 100 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, किया गया रेस्क्यू

ये भी पढे़ं-Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur: मेरे टब्बर पर जाएंगे तो मैं उस से 2 कदम आगे जाऊंगा, डराने की कोशिश किसी और को करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details