हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल मंत्रिमंडल के फेरबदल पर कुलदीप राठौर का तंज, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे सीएम जयराम

By

Published : Jan 29, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:37 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान की फेरबदल की संभावनाएं हमेशा (reshuffle in Himachal cabinet) बनी रहती हैं, पर कुलदीप सिंह राठौर ने निशाना साधा है. राठौर ने कहा कि (Kuldeep Rathore taunt on CM Jairam ) प्रदेश में चार सीटों पर मिली हार के बाद मुख्यमंत्री अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन अगर इस समय मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाता है तो इसका फायदा न ही नेताओं को होगा और न ही जनता को.

Kuldeep Rathore on reshuffle in cabinet
हिमाचल मंत्रिमंडल के फेरबदल

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल के फेरबदल की फिर से (reshuffle in Himachal cabinet) तैयारी चल रही है. सीएम जयराम ने 5 राज्यों के चुनावों के बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इसे लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में चार सीटों पर मिली हार के बाद मुख्यमंत्री अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मंत्रिमंडल में ये दूसरा फेरबदल होने वाला है इसके पीछे स्पष्ट कारण उप चुनावों में शर्मसार हार होना है. राठौर ने कहा कि असुरक्षा की भावना इस सरकार में साफ नजर आ रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि इस समय अगर मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा तो न तो सरकार को फायदा होने वाला है ओर न ही जनता को.

राठौर ने कहा कि (Kuldeep Rathore on reshuffle in cabinet) प्रदेश में चुनावों के लिए बहुत कम समय बचा है और मुख्यमंत्री अपना खोया हुआ जनाधार वापिस हासिल करना चाहते हैं लेकिन इस फेरबदल से कोई फायदा होने वाला नहीं है बल्कि जनता का ही नुकसान होगा. अभी मंत्री अपने मंत्रालय में स्थापित है और जो नया मंत्री बनेगा तो उसे अपने काम को समझने में समय लगेगा. ऐसे में इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है अगर वह मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहें तो कर सकते हैं ये उनका विशेष अधिकार है.

हिमाचल मंत्रिमंडल के फेरबदल पर कुलदीप राठौर का तंज

बता दें कि दिल्ली दौरे से वापिस हिमाचल आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल की (reshuffle in Himachal cabinet) संभावनाओं से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं. यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश के विषय में हाईकमान के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फिलहाल इस विषय पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब चुनाव 2022: हिमाचल कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को आलाकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated : Jan 29, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details