हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खुद दिवालिया हो चुकी कांग्रेस कैसे देगी गारंटी: गणेश दत्त

By

Published : Sep 2, 2022, 8:12 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कांग्रेस पर (Ganesh Dutt targets congress) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस खुद ही दिवालिया हो गई है वो जनता को कैसे गारंटी दे सकती है. उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में भाई भतीजावाद की राजनीति होती है. वहीं, कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी गणेश दत्त ने निशाना साधा.

HIMFED Chairman Ganesh Dutt
गणेश दत्त

शिमला:कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि खुद दिवालिया हो चुकी कांग्रेस पार्टी किसी की गारंटी क्या देगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के नेता कांग्रेस (Ganesh Dutt targets congress) पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी नेता विहीन हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों से पहले हिमाचल की जनता को 10 गारंटी दी है, जो सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये 10 गारंटी झूठ की गठरी है.

कांग्रेस का नेतृत्व ही पार्टी छोड़ रहा: गणेश दत्त ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भेष बदलने की उस्ताद है और वे हमेशा ऐसे वादों को अंजाम देती हैं जो कभी पूरे नहीं हो सकते. जब एक ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं का अपने नेतृत्व पर से विश्वास उठ गया है तो लोग कांग्रेस की 10 गारंटियों पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. कांग्रेस जर्जर स्थिति में है और पूरे देश में उनका नेतृत्व पार्टी छोड़ रहा है.

गणेश दत्त

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाई-भतीजावाद के कारण कपिल सिब्बल, एम खान और गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी है. वे अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो गए हैं और कुछ ने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है. गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में 50 विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. यहां तक ​​कि आनंद शर्मा ने भी हिमाचल में कांग्रेस की संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हिमाचल:गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में (Congress Bharat Jodo Yatra) हिमाचल शामिल नहीं है. जबकि कांग्रेस देश की एकता के लिए लड़ने का दावा करती है. उसने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित पठानकोट को कवर करते हुए हिमाचल प्रदेश को शामिल नहीं करने का फैसला किया है. कांग्रेस के इस कृत्य से यही प्रतीत होता है कि उनके नेताओं की नजर में हिमाचल प्रदेश का कोई महत्व और अस्तित्व ही नहीं है.

अपमान का बदला जनता लेगी:हिमाचल की जनता का यह अपमान जो कांग्रेस के नेताओं ने किया है, उसका जवाब हिमाचल की जनता इस चुनाव में देगी और कांग्रेस के नेताओं को दिखा देगी की हिमाचल का अस्तित्व कितना विराट है. गणेश दत्त ने कहा कि यह बड़ा हास्यपद है, जो भारत तोड़ने की बात करते हैं वो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस के दिल्ली के राजकुमार कहते हैं, भारत एक राष्ट्र नहीं है, राज्यों का एक संघ है. उन्होंने कहा कि टुकड़े- टुकड़ें गैंग के असली सरगना तो ये लोग हैं, जो देश को मात्र एक जमीन का टुकड़ा समझते हैं. इनके मुंह से भारत जोड़ो यात्रा शोभा नहीं देती.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल खड़ा करने की बजाए जयराम सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दे: पवन खेड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details