हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दो विधायकों की हिमाचल भाजपा में एंट्री पर बोले रणधीर- नई दुल्हन को एडजेस्ट होने में लगता है समय

By

Published : Jun 10, 2022, 10:00 PM IST

निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी में हो रहे विरोध पर रणधीर शर्मा ने कहा कि नए लोगों को पार्टी समझने में समय लगता है और पार्टी के लोगों को भी नए लोगों को स्वीकार करने में समय लगता है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता (Himachal BJP spokesperson Randhir Sharma) बैकफुट पर हैं. इसलिए गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं.

Himachal BJP spokesperson Randhir Sharma
भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा

शिमला:निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी में हो रहे विरोध पर रणधीर शर्मा ने कहा कि नए लोगों को पार्टी समझने में समय लगता है और पार्टी के लोगों को भी नए लोगों को स्वीकार करने में समय लगता है. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार नई दुल्हन को एडजस्ट होने में समय लगता है और परिवार के लोगों को भी उनको समझने में समय लगता है.

शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता बैकफुट पर हैं. इसलिए गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिससे कांग्रेस कार्डर का मनोबल गिरा है. कांग्रेस पार्टी ने अपनी एकता को बचाने के लिए नेताओं को पद वितरित किए लेकिन इस (Himachal BJP spokesperson Randhir Sharma) प्रक्रिया में उनके अच्छे नेताओं की अनदेखी की गई. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे अपने-अपने क्षेत्रों में नहीं जीतेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया है और कांगड़ा में त्रिदेव सम्मेलन इसका प्रमाण है.

हिमाचल भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा

रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आने वाले समय में हिमाचल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में 32 लाख लाभार्थियों से संपर्क करने जाएगी. हाल ही में प्रदेश सरकार ने राज्य के उपभोक्ताओं को 1037000 शून्य बिजली बिल दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि डबल इंजन सरकार राज्य का उत्कृष्ट विकास कर रही है. रणधीर ने (Himachal BJP spokesperson Randhir Sharma) कहा कि कांग्रेस हिमाचल में चुनाव जीतने के सपने देख रही है. उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे. कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें अपनी भाषा सुधारनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details