शिमला: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. भाजपा भी अब कोर ग्रुप की बैठकों में राजनीतिक माहौल पर मंथन कर रही है. 28 जुलाई के बाद आज एक बार फिर से कोर ग्रुप की बैठक (Himachal BJP Core Group Meeting) रखी गई है. बैठकों का दौर सुबह 11 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलने की उम्मीद है. दूसरी ओर कांग्रेस में भी बैठकों का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस को एकजुट रख कर भाजपा के असंतुष्टों को अपने साथ मिलाने की रणनीति पर काम चल रहा है. इसको लेकर सोमवार को पूरा दिन कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी रहा.
होटल पीटरहॉफ में करीब 11 शुरू होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में के लिए कुछ नेता देर शाम को ही शिमला पहुंच गए थे. बैठक (Himachal BJP Meeting) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित तमाम नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. करीब 12 दिन बाद फिर से हो रही कोर ग्रुप की बैठक में प्रत्येक विधानसभा सीट पर चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार पार्टी के पक्ष और विपक्ष में क्या विषय रहने वाले हैं, इन पर लंबी चर्चा की जाएगी.