हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड पर भड़की AAP, केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप

By

Published : Aug 19, 2022, 6:52 PM IST

CBI Raids Manish Sisodia House, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी पर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व से सरकार परेशान हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Press conference of Himachal Aam Aadmi Party President Surjit Thakur.
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

शिमला: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के घर सीबीआई की रेड को लेकर हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व भाजपा परेशान नजर आ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत उपयोग (cbi raids delhi deputy cm manish sisodia house) कर रही है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal AAP President Surjit Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के बढ़ते वर्चस्व से सरकार परेशान हो गई है. दिल्ली की अच्छी शिक्षा व्यवस्था को लेकर अमेरिका की अखबार में खबर छपी है और मनीष सिसोदिया ने हिमाचल में आकर शिक्षा की पांच गारंटी दी. इसके बाद सरकार ने उन पर बदले की भावना से यह कार्रवाई की है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर. (वीडियो)

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) पर भी केंद्र सरकार ने बदले की भावना से कार्रवाई की थी. गुजरात में शराब से 100 लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच करने पहुंच जाती है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार (Himachal AAP President Surjit Thakur on Modi Government) की ओर से की जा रही बदले की भावना की इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली केउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details