हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ 'आप' का प्रदर्शन, मोदी सरकार की अंग्रेजी शासनकाल से की तुलना

By

Published : Jul 30, 2022, 5:58 PM IST

देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हिमाचल आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी ने आज डीसी ऑफिस शिमला के बाहर सिलेंडर के साथ प्रदर्शन (Aam Aadmi Party Protest in Shimla) किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

Aam Aadmi Party Protest in Shimla
शिमला में आम आदमी पार्टी का धरना

शिमला:बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हिमाचल आम आदमी पार्टी ने केंद्र ओर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है. शिमला में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने डीसी ऑफिस के बाहर सिलेंडर के साथ प्रदर्शन (Aam Aadmi Party Protest in Shimla) किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला साधा.

इस दौरान हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अंग्रेजी शासन काल की तरह लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों पर बेतहाशा जीएसटी का भार लादा जा रहा है. देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद लोगों को मंहगाई से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी (Himachal Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में चूर है. ऐसे में उन्हें आम जनता का दु:ख नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब को लगातार बढ़ाने का काम किया जा रहा है. खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में होती थी तब 400 रुपए का सिलेंडर होने पर देश भर में प्रदर्शन किए जाते थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए के पार हो गए (AAP Protest on Inflation in Shimla) हैं. बावजूद इसके बीजेपी अब इस पर कुछ नहीं बोलती. सुरजीत सिंह ठाकुर ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details