हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

SHIMLA : राज्यपाल ने sanitation workers को बांटे कंबल

By

Published : Nov 16, 2021, 9:31 PM IST

मंगलवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने नगर निगम शिमला(Municipal Corporation Shimla) के सफाई कर्मचारियों को कंबल (Blanket)वितरित किए.

SHIMLA
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

शिमला:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी(Red Cross Society) के माध्यम से नगर निगम शिमला(Municipal Corporation Shimla) के सफाई कर्मचारियों को कंबल (Blanket)वितरित किए. रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर(Dr. Sadhna Thakur) ने भी इस अवसर पर उपस्थित थीं. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी समय-समय पर मानवता की सेवा में कई कार्य कर रही और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रही है.

उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से जरूरतमंदों को 1100 कंबल वितरित किए गए. नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल(Mayor Satya Kaundal), राज्यपाल के सचिव प्रियतु मंडल, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली(Municipal Commissioner Ashish Kohli ), उपमहापौर शैलेन्द्र चौहान, पार्षद, अन्य अधिकारी और निगम के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details