शिमला: ETT भर्ती (ETT Recruitment Exam) के लिए शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी मामला केंद्र सरकार के पास विचाराधीन और जैसे ही वहां से स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे तो एलिमेंट्री टीचर (Elementary teacher recruitment process) की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना चाहती ,लेकिन तकनीकी कारणों से अभी यह मामला लटका हुआ है.
ETT भर्ती के लिए शिक्षकों को करना पड़ेगा और इंतजार, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने ये कहा
ETT भर्ती (ETT Recruitment Exam) के लिए शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी मामला केंद्र सरकार के पास विचाराधीन और जैसे ही वहां से स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे तो एलिमेंट्री टीचर (Elementary teacher recruitment process) की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
शास्त्री अध्यापकों का मसला कोर्ट में:शिक्षा मंत्री ने कहा कि JOA आईटी का मामला कई विभागों से संबंधित है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका हल निकाला और उस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शास्त्री अध्यापकों का मसला अभी कोर्ट में है. प्रदेश सरकार वकीलों के माध्यम से मामले के जल्द समाधान की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस पर भी निशाना:उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही, लेकिन उनके नेताओं को देश की जनता को जवाब देना चाहिए कि क्या एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) 1930 के दशक में 5000 स्वतंत्रता सेनानियों की भागीदारी के साथ समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए बनाई गई कंपनी थी. उन्होंने कहा कि 2010 में एजेएल के सभी शेयर गांधी परिवार के यंग इंडिया को हस्तांतरित कर दिए गए थे और इसके साथ ही एजेएल की 2000 करोड़ रुपये की पूरी संपत्ति गांधी परिवार को एक नकली लेनदेन के माध्यम से दी गई थी.
ये भी पढ़ें:ध्यान दें! दोबारा हो रही है हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी