हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

By

Published : Sep 26, 2022, 6:00 PM IST

shimla to delhi flight
अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला

shimla to delhi flight: सोमवार को एलाइंस एयर का ATR-42 (600) विमान दिल्ली से शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti airport shimla) पहुंचा. एलाइंस एयर की ये उड़ान पहले 6 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन मौसम व अन्य कारणों की वजह से ये उस वक्त शुरू नहीं हो पाई. लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें दोबारा शुरू हुई हैं.

शिमला: अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली और शिमला के बीच रोजाना हवाई सेवा शुरू हो गई है. सोमवार को एलाइंस एयर का ATR-42 (600) विमान दिल्ली से शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti airport shimla) पहुंचा. जिसमें 34 यात्री सवार थे, शिमला से दिल्ली वापसी के वक्त इसमें 21 यात्री सवार थे. एलाइंस एयर की ये उड़ान पहले 6 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन मौसम व अन्य कारणों की वजह से ये उस वक्त शुरू नहीं हो पाई.

दो साल बाद इस रूट पर फ्लाइट-लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें दोबारा शुरू हुई हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुब्बड़हट्टी स्थित शिमला हवाई अड्डे से एलाइंस एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झंडी दिखाकर नियमित उड़ानों का शुभारंभ किया. वहीं, दिल्ली से केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी इस कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया. वहीं, विमान के उतरने के बाद पानी की सलामी दी गई. बता दें कि जमीन पर लैंड होते ही हवाई जहाज पर वॉटर केनन से पानी का छिड़काव करना एक परंपरा है जिसे वॉटर सेल्यूट यानी कि पानी की सलामी के नाम से जाना जाता है. यह एक हवाई जहाज की सेवानिवृत्ति जैसे औपचारिक उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है.

वीडियो.

अब रोज 70 मिनट में दिल्ली से शिमला- गौरतलब है (delhi shimla flight timing) कि इसी हवाई अड्डे से पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में उड़ान योजना शुरू की थी. उस समय दिल्ली से शिमला के बीच की फ्लाइट साप्ताहिक थी. लेकिन तकनीकी कारणों से ये सेवा लंबी नहीं चल पाई. लेकिन अब प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ये सर्विस हफ्ते में सातों दिन उपलब्ध होगी. उड़ान संख्या-91821 दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और 8.20 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में उड़ान नंबर-91822 शिमला से 8.50 बजे चलेगी और 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यानी दिल्ली और शिमला की दूरी 70 मिनट में तय कर ली जाएगी.

50% सीटों पर मिलेगी सब्सिडी- दिल्ली-शिमला उड़ान (shimla to delhi flight) में अब 48 यात्री और शिमला-दिल्ली की उड़ान में 24 यात्री यात्रा कर सकेंगे. शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी छोटी होने के कारण दिल्ली जाते वक्त इस फ्लाइट में 48 की बजाय 24 यात्री सवार हो सकेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान’ योजना के तहत इन उड़ानों की 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों को सब्सिडाइज्ड किराये की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इन 50 प्रतिशत सीटों का किराया मात्र 2480 रुपये होगा, जबकि अन्य सीटों का किराया कंपनी स्वयं निर्धारित करेगी.

अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

हिमाचल में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- दिल्ली से शिमला डायरेक्ट फ्लाइट शुरू (Air service from New Delhi to Shimla) होने से सबसे ज्यादा लाभ हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को होगा. दिल्ली से शिमला पहुंचने में 8 से 10 घंटे का वक्त सड़क मार्ग से लगता है लेकिन फ्लाइट से ये दूरी सिर्फ 70 मिनट में सिमट जाएगा. हवाई सेवाएं ना होने के कारण हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को अन्य पर्यटन राज्यों के मुकाबले नुकसान होता है. इससे पहले जब दिल्ली-शिमला रूट पर हवाई सेवाएं चलती थी तो सालाना 8 लाख पर्यटक दिल्ली से शिमला आते थे. हवाई सेवाओं पर ब्रेक लगने के कारण पर्यटकों के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र सहारा है लेकिन अब एक बार फिर हवाई सेवाएं शुरू होने से हिमाचल के पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं-दिल्ली से 2 साल बाद शिमला की उड़ानें शुरू, सीएम जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details