हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रामपुर में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतरीन विकास कार्य प्राथमिकता: डीसी शिमला

By

Published : May 9, 2022, 8:17 PM IST

Project Affected Areas in Rampur
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक ()

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में रामपुर में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों (Project Affected Areas in Rampur) में आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया (Aditya Negi meeting in Rampur) गया. इस बैठक में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में लाडा के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

रामपुर:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में रामपुर में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों (Project Affected Areas in Rampur) में आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया (Aditya Negi meeting in Rampur) गया. इस बैठक में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में लाडा के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में विधायक नंद लाल व जिला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभ नेगी ने भी भाग लिया. उपायुक्त शिमला ने परियोजना प्रबंधकों को 15 दिनों के भीतर लाडा के तहत फंड को जमा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा भीतर कोई कदम ना उठाने पर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में उपायुक्त शिमला ने ग्राम पंचातय सरपारा के अंतर्गत समेज जलविद्युत परियोजना, ग्राम पंचायत मुनीश के अंतर्गत जोगनी-2, ग्राम पंचायत तकलेच के अंतर्गत राजपुरा जलविद्युत परियोजनाव , ग्राम पंचायत मुशीष के अंतर्गत जोगनी-2, ग्राम पंचायत त्यावल के अंतर्गत ज्यूरी जलविद्युत परियोजना व ग्राम पंचायत फांचा के अंतर्गत लोअर नंती जलविद्युत परियोजना, ग्राम पंचायत देवठी के अंतर्गत करेरी जलविद्युत परियोजना के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

वीडियो.

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया की परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतरीन विकास कार्य हो यह हमारी प्राथमिकता है. इससे संबंधित जो भी रूपरेखा है उसे जल्द तैयार करें और क्षेत्रों के कार्यों में तेजी लाएं. उपायुक्त ने बताया कि जो लोगों की समस्याएं है उन्हें समय रहते निपटाना हमारा मुख्य कार्य है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग हरास न हो इस दिशा में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि आगामी बैठक भी जल्द की जा सके और क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

वहीं, इस दौरान बैठक में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, डीएफओ रामपुर विकल्प, बीडीओ रामपुर अंशुल, अधीक्षण अभियंता रामपुर पासंग नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामपुर राजेश, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रशवीर नेगी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कश्मीरी , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग किशोर शर्मा व अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details