हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Covid-19 Review Meeting Himachal: होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी मेडिकल किट, CM ने दिए आदेश

By

Published : Jan 10, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:55 PM IST

कोविड-19 के होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह बैठक की.

CM Jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: कोविड-19 के होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके और उन्हें आइसोलेशन के दौरान क्या करें और क्या न करें, के बारे में जागरूक किया जा सके और वे चिकित्सकों की सलाह पर ही दवाएं इत्यादि लें.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन किट (Home isolation kit in Himachal) में च्यवनप्राश, आयुष काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि शामिल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों को गृह संगरोध के दौरान आइसोलेशन के पुख्ता प्रबंध किए जाएं, ताकि उनके परिवार के अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित न होने पाएं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह बैठक की.

सीएम ने निर्देश (Covid 19 review Meeting Himachal) दिए कि गृह संगरोध में रह रहे कोविड-19 रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के अभी तक कुल 3076 सक्रिय मामले हैं और गत एक सप्ताह में इसमें तीव्र बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 98 प्रतिशत रोगी गृह संगरोध में हैं. प्रदेश में दुकानों के खोलने और बंद करने का समय भी निश्चित किया गया है. इसको लेकर संबंधित जिले के डीसी समय निर्धारित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने एलोपैथी और आयुष विभाग में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे कोविड-19 रोगियों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और संबंधित प्राधिकरणों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान (Vaccination in Himachal) 12 जनवरी, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को बर्फबारी (Snowfall in Himachal Pradesh) से प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के बेहतर रख-रखाव, विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख सड़कों और स्वास्थ्य संस्थानों को जोड़ने वाली सड़कों को शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों विशेष तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी त्वरित कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति भी शीघ्र सुचारू की जाए.

ये भी पढ़ें:दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने दिए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचाएं अधिकारी

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details