हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

By

Published : Sep 7, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:09 AM IST

CM Jairam thakur on Delhi tour on Wednesday
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. जहां मुख्यमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का औपचारिक न्योता देंगे. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी कोशिश हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद करेंगे.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का औपचारिक न्योता देंगे. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार ने विशेष सत्र 17 सितंबर को आमंत्रित किया है. जिसको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. दिल्ली दौरे के दौरान जयराम ठाकुर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी कोशिश हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद करेंगे.

हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने वैक्सीन के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया था. मुख्यमंत्री बुधवार को हेलीकाप्टर से करीब साढे़ नौ बजे शिमला के अन्नाडेल से नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे.

विशेष सत्र में हिमाचल के सभी पूर्व विधायक जिन्होंने हिमाचल को बनाने और विधानसभा को चलाने में अपना सहयोग दिया है. उन सभी को सम्मानित किया जाएगा. विशेष सत्र में किसी भी तरह के प्रश्न काल का आयोजन नहीं होगा. इसके अलावा इस विशेष सत्र में विधायक स्वर्णिम हिमाचल को लेकर अपनी अपनी राय देंगे. आज से पहले हिमाचल कैसा था कैसा दिखता था. इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हिमाचल के विकास के लिए आगे क्या किया जाना चाहिए, क्या होना चाहिए, इस पर भी विचार और चर्चा की जाएगी.

दरअसल हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य के तौर 50 साल का हो गया है. हिमाचल दिवस पर हिमाचल को बने हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. इसी को लेकर यह विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार इस अवसर को यादगार बनाना चाहती है. स्वर्णिम हिमाचल को लेकर हिमाचल में 51 दिनों के लिए यात्रा भी शुरू की गई थी. सभी 3,615 ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों से होकर यह यात्रा गुजरी थी. नुक्कड़-नाटकों और गानों से प्रदेश की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला गया.

ये भी पढ़ें-30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज भी सबको लगा दी जाएगी: CM जयराम

Last Updated :Sep 8, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details