हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

22 से 24 सितंबर तक हिमाचल दौरे पर रहेगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम, अक्टूबर की शुरुआत में चुनाव आचार संहिता संभव

By

Published : Sep 14, 2022, 9:52 PM IST

Central Election Commission team
हिमाचल दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ()

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 22 से 24 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला आएगी.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत में चुनाव आचार संहिता लग सकती है. चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम (Central Election Commission team) शिमला आ रही है. आयोग का यह पहला दौरा है जिसमें वह सभी तरह की तैयारियों की समीक्षा करेगा. केंद्रीय चुनाव आयोग का हिमाचल में आना और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने से साफ है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी है.

केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 22 से 24 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला आएगी. केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Central Election Commissioner Rajeev Kumar) अपने साथियों के साथ यहां राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व दूसरे संबंधित अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

जानकारी के अनुसार इसके बाद केंद्रीय आयोग की टीम जिलों का दौरा भी करेगी. जिसके लिए उनका अलग से शेड्यूल आएगा. खासकर जनजातीय क्षेत्रों में चुनावी तैयारियां देखने के लिए यह टीम जा सकती है. हिमाचल में नवम्बर महीने में विधानसभा के चुनाव संभावित (Election Code of Conduct in Himachal) हैं तो उस समय कोविड जैसी महामारी और मौसम संबंधी कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन किस फॉर्मूले के आधार पर होगा, हाईकमान करेगा तय: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details