हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वरिष्ठ IAS अधिकारी राम सुभग सिंह से वापस लिया गया बिजली विभाग, आरडी धीमान का बढ़ा कद

By

Published : Jun 3, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 6:55 AM IST

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जयराम सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कद बढ़ते हुए बिजली महकमा दे दिया है, हालांकि उनसे राजस्व महकमा ले लिया गया है. धीमान भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालेंगे.

administrative-reshuffle-in-himachal-pradesh
हिमाचल सचिवालय

शिमला: हिमाचल सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नौ आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है.

जयराम सरकार ने चीफ सेक्रेटरी के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी राम सुभग सिंह को बिजली महकमा से हटा दिया है. जबकि उनकी पत्नी निशा सिंह को भी कृषि विभाग से हटाया गया है. राम सुभग सिंह को उद्योग के साथ अब श्रम एवं रोजगार और परिवहन का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.

आरडी धीमान का बढ़ा कद

जयराम सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कद बढ़ते हुए बिजली महकमा दे दिया है, हालांकि उनसे राजस्व महकमा ले लिया गया है. धीमान भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालेंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को वन का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. प्रधान सचिव कमलेश कुमार पंत को राजस्व के साथ पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.

अमिताभ अवस्थी से बागवानी विभाग वापस लिया

प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा को बागवानी का अतिरिक्त जिम्मा, सचिव आयुर्वेद रहे डॉ. अजय कुमार शर्मा को तकनीकी शिक्षा के साथ कृषि का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी से बागवानी विभाग वापस ले लिया गया है.

सचिव युवा सेवा एवं खेल डॉ. एसएस गुलेरिया को मत्स्य का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. निदेशक उद्योग रहे हंसराज शर्मा अब सचिव पशुपालन के तौर पर सचिवालय में अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा वह उद्योग विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर आज भंगरोटू में बने मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

Last Updated : Jun 3, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details