हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, अब तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी निशा सिंह

By

Published : Jun 30, 2022, 7:17 PM IST

Administrative reshuffle in Himachal
हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार की अधिसूचना के (Administrative reshuffle in Himachal) अनुसार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी निशा सिंह अब तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगी. आईएएस अधिकारी कुमारी रावीश स्पेशल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तैनात की गई हैं. आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र एडीसी बिलासपुर तैनात किए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार (Administrative reshuffle in Himachal) एडिशनल चीफ सेक्रेटरी निशा सिंह अब तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगी. इसके अलावा वह (Additional Chief Secretary Nisha Singh) पंचायती राज और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी पहले की तरह ही संभालती रहेंगी. आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी अब सचिव जल शक्ति और बागवानी विभाग का कार्य देखेंगे.

इसके अलावा आईएएस अधिकारी अश्वनी राज शाह अब एमडी बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस अधिकारी कुमारी रावीश स्पेशल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तैनात की गई हैं. आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र एडीसी बिलासपुर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग अगले शिक्षा सचिव होंगे. वर्तमान में मनीष गर्ग इलेक्ट्रोल ऑफिसर का कार्यभार भी देख रहे हैं. इस बाबत प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details