हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रामपुर: देवताओं के आगमन के साथ ऐतिहासिक आनी मेले का आगाज

By

Published : May 8, 2022, 6:42 PM IST

Aani Fair in Rampur

जिला स्तरीय आनी मेले का विधिवत शुभारंभ हो (Aani Fair in Rampur) गया है. यह मेला चार दिनों तक चलेगा. मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

रामपुर:आनी राजा हीरा सिंह द्वारा शुरू किया गया करीब 132 साल पुराना ऐतिहासिक जिला स्तरीय आनी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है. चार दिवसीय आनी मेले में क्षेत्र के शमशरी महादेव, पनेउई नाग, कुलक्षेत्र महादेव, देहुरी नाग और ब्युन्गली नाग देवता के आगमन से ही मेले (Aani Fair in Rampur) का शुभारंभ हुआ. इससे पूर्व सभी देवताओं की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के संबंधित देवताओं के कारकुन और देवलुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष तक आनी मेला (Aani Fair in Rampur) नहीं हो सका. ऐसे में अब कोरोना महामारी के बाद आम जनता मेले को लेकर बेहद उत्साहित है. इस अवसर पर आदर्श विद्यालय आनी, कन्या विद्यालय आनी, सरस्वती विद्या मंदिर आनी, हिमालयन मॉडल स्कूल, एसडीए मिशन स्कूल के छात्र व छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा. इससे पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

देवताओं के स्वागत से ऐतिहासिक आनी मेले का आगाज

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय आनी मेला करीब 132 साल पुराना है और तत्कालीन राजा हीरा सिंह द्वारा आनी में क्षेत्रीय देवी देवताओं के आदेशों से किसी गंभीर बीमारी के खात्मे के बाद इस भव्य मेले का श्री गणेश किया था.

ये भी पढ़ें:रामपुर रेड क्रॉस मेला: 19वीं बटालियन ITBP ने लगाई हथियारों और माउंट ट्रेनिंग इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details