हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर: दो अलग-अलग मामलों में चरस और चूरा पोस्त बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2022, 9:16 PM IST

नशा तस्करी के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है. जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व चूरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में शिलाई पुलिस थाना टीम (Shillai Police Station Team) ने नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवकों से चरस की खेप बरामद की है. वहीं, दूसरे मामले में सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम (Special Investigation Team of Sirmaur Police) ने एक दुकान से 953 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

Sirmaur police arrested 3 accused with consignment of drugs
सिरमौर जिले में चरस और चूरा पोस्त बरामद.

नाहन: नशा तस्करी के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई (drugs smuggling in sirmaur) निरंतर जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व चूरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगामी छानबीन की जा रही है.

नशा तस्करी का पहला मामला जिला के शिलाई पुलिस थाना से जुड़ा है. शिलाई पुलिस थाना टीम (Shillai Police Station Team) ने नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवकों से चरस की खेप बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच (Sirmaur police arrested 3 accused with consignment of drugs) शुरू कर दी.

जानकारी अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम मीनस में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान शिमला की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. मोटरसाइकिल पर उत्तराखंड के बकवाड़ और पंजाब के सीधु मोहल्ला निवासी दो युवक सवार थे. पुलिस ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से 451 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मोगीनंद में कपड़े की दुकान से चूरापोस्त बरामद:दूसरे मामले में सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम (Special Investigation Team of Sirmaur Police) ने एक दुकान से 953 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने खादरी निवासी एक व्यक्ति की मोगीनंद स्थित कपड़े की दुकान पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान 953 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कालाअंब थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों मामलों की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmour Omapati Jamwal on Drugs Smuggling) ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:65 हजार नगदी और चरस के साथ ट्रक मालिक व ड्राइवर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details