हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन: आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल सिंह पर हमला, दर्ज हुई शिकायत

By

Published : Nov 10, 2021, 2:43 PM IST

आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल सिंह पर हमला कर लहुलुहान कर देने का मामला सामने आया है. हमलावरों की नामजद शिकायत माजरा थाना पुलिस में करवा दी गई है. शिकायकर्ता के अनुसार जानलेवा हमले के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है, जिसके बाद मारपीट के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है.

rti-activist-harpal-singh-attacked-in-sirmaur
फोटो.

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत धौलाकुआं पंचायत निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल सिंह पर हमला कर लहुलुहान कर देने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर शाम की है. घायल अवस्था मे हरपाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया. घायल ने जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवा दी है. माजरा थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलाकुआं निवासी हरपाल सिंह का कहना है कि पंचायत में कुछ लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल में नाम दर्ज करवाए है. इसके बाद इसकी आरटीआई लगाई गई थी. इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उस वक्त धौलाकुआं में डंडे व लोहे के राड से हमला कर लहुलुहान कर दिया, जब वह अपने बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान में गए थे.

इन हमलावरों की नामजद शिकायत माजरा थाना पुलिस में करवा दी गई है. शिकायकर्ता के अनुसार जानलेवा हमले के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है, जिसके बाद मारपीट के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है. देर शाम को हमले में घायल हरपाल सिंह को सिविल अस्पताल पांवटा में उपचार व मेडिकल के लिए पहुंचाया गया

उधर, पूछे जाने पर एसएचओ माजरा राजेश पाल ने कहा कि मारपीट की शिकायत मिली है. शिकायतकर्ता का पांवटा सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. मामला दर्ज कर बाद मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 31 साल बाद आज हेरिटेज हिमालय कार रैली का आगाज, मनाली में होगी संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details