हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन बिजट देवता मंदिर में सेंध, पुलिस ने लोगों के सहयोग से पकड़ा आरोपी

By

Published : Dec 1, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:42 PM IST

सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के तहत ब्राइला गांव में प्राचीन बिजट देवता मंदिर में बीती रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा (Theft in Bijat Devta Temple)चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.लिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को (thief arrested in nahan) जंगल से दबोच लिया. वहीं, जगढ़ पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (Rajgarh police registered a case) किया गया है.

Theft in Bijat Devta Temple
नाहन बिजट देवता मंदिर में सेंध

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के तहत ब्राइला गांव में प्राचीन बिजट देवता मंदिर में बीती रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा (Theft in Bijat Devta Temple)चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पहले मंदिर का दरवाजा तोड़ा गया और उसके बाद मंदिर से चांदी का सिंहासन, चांदी का छत्र व चांदी की छड़ी को लेकर बिजट महाराज का मोहरा चोरी करने का प्रयास किया गया, परंतु आरोपी मोहरा नहीं चुरा सका.

अन्य सामान लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच जब मंदिर की लाइट स्थानीय व्यक्ति ने जली देखी तो मौके पर जाकर देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था. आसपास के लोगों को एकत्रित पुलिस को भी सूचित किया गया. इसके बाद लोगों व पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को (thief arrested in nahan) जंगल से दबोच लिया.

मंदिर के पुजारी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिजट देवता मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. नेपाली मूल के व्यक्ति को जंगल से दबोच लिया गया. मंदिर के साथ स्थित मकान में रहने वाले व्यक्ति ने इसकी सूचना दी. लोगों ने एकत्रित कर पुलिस की सहायता से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल से आरोपी को पकड़ लिया.वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही लोग एकत्रित हुए और आरोपी को दबोच लिया गया.

दूसरी तरफ राजगढ़ पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (Rajgarh police registered a case)कर लिया गया और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में आरोपी अकेला था या उसके साथ अन्य कोई और भी शामिल था. पुलिस का कहना है कि 58 वर्षीय आरोपी दिल बहादुर से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :दिव्यांगों के लिए हिमाचल में बनेंगे कृत्रिम अंग, सीएम जयराम ने दी जानकारी

Last Updated :Dec 1, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details