हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर पुलिस की अन्वेषण पाठशाला शुरू, एसपी खुशहाल शर्मा ने किया शुभारंभ

By

Published : Dec 25, 2020, 9:47 PM IST

पुलिस लाइन नाहन में अन्वेषण पाठशाला का शुभारंभ एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने किया. इस अन्वेषण पाठशाला का मुख्य उद्देश्य जिला के अन्वेषण अधिकारियों की कार्य कुशलता एवं दक्षता को बढ़ाना है. साथ ही विभिन्न कानूनों में हुए संशोधनों के बारे में अपडेट करना भी इस पाठशाला को शुरू करने का मकसद है.

पुलिस की अन्वेषण पाठशाला
पुलिस की अन्वेषण पाठशाला

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस की अन्वेषण पाठशाला का एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के तहत महीने में 2 दिन प्रत्येक शुक्रवार को जिला पुलिस के अन्वेषण अधिकारियों के लिए कैप्सूल कोर्स आयोजित किया जाएगा.

एसपी ने किया शुभारंभ

पुलिस लाइन नाहन में संपन्न हुई अन्वेषण पाठशाला में एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त सत्र न्यायधीश जसवंत सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला न्यायवादी संजय पंडित, एएसपी बबीता राणा, ड्रग निरीक्षक पांवटा साहिब सुरेश मुख्य वक्ता रहे. इसके अलावा जिला पुलिस के निरीक्षक मानवेंद्र, सर्वजीत सिंह, संजय शर्मा, सिंपल चैहान, उपनिरीक्षक मेहर चंद सहित कुल 20 प्रतिभागियों ने शुक्रवार को इस कैप्सूल कोर्स में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया.

विभिन्न कानूनों में हुए संशोधनों के बारे में अपडेट करना मुख्य मकसद

एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की इस अन्वेषण पाठशाला का मुख्य उद्देश्य जिला के अन्वेषण अधिकारियों की कार्य कुशलता एवं दक्षता को बढ़ाना है. साथ ही विभिन्न कानूनों में हुए संशोधनों के बारे में अपडेट करना भी इस पाठशाला को शुरू करने का मकसद है, ताकि अपराधों के अन्वेषण के दौरान पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके और अपराधी कानून से न बच सके.

प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया

एसपी ने बताया कि शुक्रवार को अन्वेषण की पाठशाला में ड्रग एनफोर्समेंट लाउ (DRUG ENFROCEMENT LAWS) के अंतर्गत विभिन्न कानूनों के बारे में सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया. विशेषकर NARCOTICS DURGS & PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT के प्रावधानों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही प्रतिभागियों के संशय दूर किए गए.

एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम के दौरान अन्वेषणाधिकारियों को बाल अपराधों, महिलाओं से संबंधित अपराधों, साइबर क्राइम इत्यादि विभिन्न कानूनों के बारे मार्ग दर्शन किया जाएगा, ताकि वह पूर्ण कुशलता एवं दक्षता के साथ अपराधों का अन्वेषण कर सके.

ये भी पढ़ें:तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल, हिमाचल में अब होगी ट्रिपल इंजन की सरकार: वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details