हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

VIDEO: सिरमौर में बारिश का कहर, मलबे के तेज बहाव में बही कार

By

Published : Aug 16, 2019, 10:51 PM IST

जिला सिरमौर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. शुक्रवार को सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर एक कार मलबे के साथ बहती हुई उफनती गिरी नदी तक जा पहुंची. गनीमत यह रही है कि कार में सवार 6 लोगों ने समय रहते छलांग लगा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.

दलदल में फंसी कार

नाहन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिला सिरमौर में भी बारिश की वजह से लोग परेशान हैं.

जिला सिरमौर के सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर एक कार मलबे के साथ बहती हुई उफनती गिरी नदी तक जा पहुंची. गनीमत यह रही है कि कार में सवार 6 लोगों ने समय रहते छलांग लगा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर उत्तराखंड नंबर की एक कार में सवार चार लोग रेणुका जी की तरफ से आ रहे थे. इसी बीच टिक्कर खाला के पास तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मारी मात्रा में मलबा आ गया. वहीं, पानी के तेज बहाव के कारण देखते ही देखते कार नदी में उतर गई.

दलदल में फंसी कार

खतरे को भांप कर कार सवार ने समय रहते कार से छलांग लगा दी. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. चारों कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

Intro:नाहन। सिरमौर जिला में बारिश का कहर जारी है। नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में लोगों की जिंदगी पर भी बन गई है। सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर एक कार मलबे के साथ बहती हुई उफनते खड्ड तक जा पहुंची। गनीमत यह रही है कि कार में सवार 4 लोगों ने समय रहते छलांग लगा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।Body:बता दें कि सिरमौर जिला में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच शुक्रवार को सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर उत्तराखंड नंबर की एक कार में सवार लोग रेणुका जी की तरफ से आ रहे थे। जब कार टिक्कर खाला के समीप पहुंची तो बारिश के चलते कीचड़ में एक ट्रक गुजर रहा था। ऐसे में कार के चालक ने वहां से गुजरते ट्रक को देखते हुए खुद भी निकलने का प्रयास किया, मगर कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसी बीच कार कीचड़ में फंस गई और अचानक ही पहाड़ी की तरफ से मलबा भी नीचे की तरफ आने लगा। फिर क्या था मलबे को अचानक आते देख कार में सवार सभी लोगों कार को वहीं छोड़ निकल गए। कुछ ही देर बाद मलबे की चपेट में आई कार दूर तक बहती चली गई। कार अब भी वहीं पर फंसी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ऐसी जगह फंसी है, जहां से निकाल पाना भी कठिन हो सकता है और जान भी जोखिम में डल सकती है। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे, जोकि उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details