हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, आने वाले समय में मोबाइल से होगा रिचार्ज

By

Published : Aug 29, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 4:13 PM IST

Electricity Smart Meter in himachal, अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी. उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से आरडीएसएस योजना स्वीकृति हुई है.

Smart meters will be installed in Himachal
साकेंतिक तस्वीर.

नाहन:हिमाचल प्रदेश में बिजली की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना स्वीकृत हो गई. इस योजना के तहत अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Chaudhary) ने दी.

दरअसल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोमवार को नाहन में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से आरडीएसएस योजना स्वीकृति हुई है.

वीडियो.

योजना के तहत 3705 करोड़ रुपये खर्च (Electricity Smart Meter in himachal) कर पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिस्टम को इंप्रूव करने के लिए कार्य किया जाएगा. योजना के तहत ट्रांसफार्मर नए लगेंगे. 33 केवी के सब स्टेशन स्थापित होंगे, जिसके बाद ट्रांसमिशन लॉसेस, लाइन लॉसेस कम होंगी और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के लिए योजना के तहत 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल में सबसे पहले शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य छेड़ा गया था. इन दोनों शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. प्रदेश में यह ट्रायल के तौर पर भी था, जो पूरी तरह से सफल रहा है. दोनों शहरों में स्मार्ट मीटर के बिल मोबाइल पर उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं. भविष्य में इस योजना में रिचार्ज प्रणाली को भी शामिल करने की तैयारी है. द्वितीय चरण में बिजली को मोबाइल की तर्ज पर रिचार्ज किया जा सकेगा और बिजली की खपत कम होगी.

ये भी पढे़ं-नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, खेड़ा हत्याकांड के आरोपी पर हमले की कोशिश

Last Updated : Aug 29, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details