हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM जयराम ने नाहन मेडिकल कॉलेज की CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण, जिला सिरमौर को दी करोड़ों की सौगातें

By

Published : Jan 6, 2022, 3:15 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला सिरमौर को करोड़ों रुपये की सौगातें दी. अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) व सिविल अस्पताल सराहां के लिए करीब 7 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य उपकरणों को जनता के लिए समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने शिमला से ऑनलाइन माध्यम से यह तीनों स्वास्थ्य उपकरणों को नाहन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप व स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल की मौजूदगी में जनता को समर्पित किया.

Chief Minister Jairam Thakur gave a gift of crores to Sirmaur
फोटो.

नाहन:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला सिरमौर को करोड़ों रुपये की सौगातें दी. अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) व सिविल अस्पताल सराहां के लिए करीब 7 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य उपकरणों को जनता के लिए समर्पित किया.

दरअसल आज मुख्यमंत्री ने नाहन मेडिकल कॉलेज में 5 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से स्थापित 128 स्लाइस की आधुनिक सुविधा से लैस सिटी स्कैन (digital x ray machine at nahan hospital) मशीन व 1.03 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया. साथ ही करीब 35 लाख की लागत से सराहां सिविल अस्पताल में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने शिमला से ऑनलाइन माध्यम से यह तीनों स्वास्थ्य उपकरणों को नाहन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप व स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में जनता को समर्पित किया. कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने जिला के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला को आज मिले इन तीनों महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपकरणों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. इसके लिए वह जिला की जनता को बधाई देते है.

वहीं, कार्यक्रम के पश्चात नाहन में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (Jairam Thakur Birthday) एवं सांसद सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस शुभ दिन के अवसर पर प्रदेश सहित जिला सिरमौर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगातें मिली है. उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज को आधुनिक सिटी स्कैन मशीन व डिजिटल एक्सरे मशीन के साथ-साथ सराहां सिविल अस्पताल को पीएसए प्लांट से जिला के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है. सुरेश कश्यप ने आज स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शुरू की गई नई योजनाओं के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया.

वीडियो.

दूसरी तरफ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिवस की बधाई देते हुए जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 3 बड़ी सौगातें देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में हजारों-लाखों रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बेहतरीन उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स-रे की स्थापना से हर प्रकार के मरीजों के बेहतरीन उपचार में लाभ होगा. नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम, एसपी ओमपति जमवाल सहित अन्य प्रशानिक, स्वास्थ्य विभाग सहित नाहन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Jairam Thakur Birthday: मंडी के एक छोटे गांव तांदी से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details