हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पांवटा साहिब में नदियों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Jul 3, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 7:03 PM IST

हिमाचल में बरसात का मौसम (Rainy Season in himachal pradesh) शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं, पांवटा साहिब में नदियों का जलस्तर (water level in rivers of Paonta Sahib) बढ़ने पर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट कर दिया गया है.

Water level of rivers increased in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में नदियों का जलस्तर बढ़ा.

पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के यमुना और गिरी नदी का जलस्तर बढ़ (water level of rivers of Paonta Sahib) गया है. बारिश के पानी से और हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि अभी दोनों नदियां खतरे के निशान ने लगभग कई मीटर नीचे हैं. राहत की बात यह है कि दोनों नदियों के किनारे बसे गांव फिलहाल सुरक्षित हैं.

नदियों का जलस्तर बढ़ने पर पांवटा प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी: वहीं, पांवटा साहिब एसडीएम विवेक महाजन (Paonta Sahib SDM Vivek Mahajan) ने बताया कि उन्होंने यमुना नदी और गिरी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि की पूरी जानकारी ले ली है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. ताकि किसी भी तरह का कोई खतरा न हो.

नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट:उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड और जाटोन डैम से यदि पानी छोड़ा जाएगा तो नदियों का जलस्तर और बढ़ जाएगा. ऐसे में लोगों को नदियों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट कर दिया गया है साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राजस्व विभाग के कर्मचारी पल-पल की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से शासन और प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बारिश से तबाही: हिमाचल में तीन दिन में एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान, हादसों में 17 लोगों की मौत

Last Updated : Jul 3, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details