हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर: पांवटा साहिब में अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 19, 2021, 11:09 AM IST

पांवटा साहिब मंगलवार सुबह सवेरे एक सड़क हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस थाना माजरा को दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

3 laborers injured in collision with unknown vehicle in Paonta Sahib
फोटो.

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब मंगलवार सुबह सवेरे एक सड़क हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसा माजरा पुलिस थाना के तहत धौलाकुआं के समीप बेहड़े वाला में पेश आया है. यहां एक अज्ञात वाहन ने 3 मजदूरों को उस वक्त विपरीत दिशा से आते हुए टक्कर मार दी, जब संबंधित मजदूर पैदल ही अपने काम पर जा रहे थे.

हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जबकि हादसे में घायल तीनों मजदूरों को तुरंत सिविल हस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया. घायलों की पहचान सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियो सैनवाला, पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) शामिल है. ये तीनों पैदल जैश शू कंपनी बेहड़ेवाला में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तीनों को बुरी तरह टक्कर मार दी.

फोटो.

तीनों गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए मजदूरों को डॉ. मोनिशा के नेतृत्व चिकित्सकों ने जांच के पश्चात हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस थाना माजरा को दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-रावण ने भी माता सीता को मजबूर समझा था, लेकिन आगे क्या हुआ वो इतिहास है: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details