हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Water Problem In Joginder Nagar: पानी की बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण, 5 साल बीत जाने के बाद नहीं बन पाया वाटर टैंक

By

Published : May 28, 2022, 6:57 PM IST

मंडी जिले के जोगिंदर नगर उपमंडल में अधिकतर गांव पानी (Water Problem In Joginder Nagar) में पानी की स्पलाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है. जिस कारण जनता पानी के लिए तरस रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी इस मांग का जल्द समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

Water Problem In Joginder Nagar
रोहड़ा गांव में पानी की समस्या

मंडी:मंडी जिले के जोगिंदर नगर उपमंडल में अधिकतर गांव पानी की नियमित सप्लाई ना (Water Problem In Joginder Nagar) होने के कारण पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं. इन दिनों नौहली, बिहूं, भराड़ू, कस, चल्हारग, द्राहल, धार, त्रैम्बली, लांगणा, तुल्लाह, पिपली, पंचायतों सहित अन्य पंचायतों के बाशिदों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत द्राहल के गांव रोहड़ा निवासी कमला देवी औक सुनील कुमार का कहना है कि उनके गांव में लगभग 25 घर हैं, जिन्हें कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है.

गांव में पानी की किल्लत दूर करने के लिए विभाग ने बड़ा वाटर टैंक बनाने की बात कही थी, लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक टैंक नहीं बन पाया है. विभाग में उनके गांव में पानी के लिए जो हैंडपंप लगाया है उसमें भी इन दिनों पानी नहीं आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी की नियमित सप्लाई के लिए उन्होंने हिमाचल किसान सभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया था.वहीं, इसके उपरांत जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक कर शीघ्र पानी उपलब्ध करवाने व गांवों में टैंकर से पानी देने की मांग की थी. इसके बाद कुछ गांवों में तो पेयजल उपलब्ध करवाने में सुधार हुआ, लेकिन अधिकांश गांवों में स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है.

वीडियो.

ग्रामीणों का कहना है कि (Water Problem In Joginder Nagar) यदि विभाग द्वारा उन्हें सुचारु रुप से पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है तो वे विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं, जब इस बारे में जल शक्ति विभाग जोगिंदर नगर के सहायक अभियंता सूक्ष्म नाग से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गर्मियों में अक्सर पानी की दिक्कत रहती है. इसके बावजूद गांव में पानी की सप्लाई सुचारु रुप से दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details