हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुंदरनगर में खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, आवाज सुनकर जाग गए लोग

By

Published : Jul 28, 2022, 12:25 PM IST

सुंदरनगर के बल्ह पुलिस थाना अंतर्गत नेरचौक -कलखर मार्ग पर बुधवार रात लखवान के पास खाली सिलेंडर से भरा एक ट्रक सड़क से लुढ़क (road accident in sundernagar)गया, इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है.

सुंदरनगर में खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा
सुंदरनगर में खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

सुंदरनगर:मंडी जिले के बल्ह पुलिस थाना अंतर्गत नेरचौक -कलखर मार्ग पर बुधवार रात लखवान के पास खाली सिलेंडर से भरा एक ट्रक सड़क से लुढ़क (road accident in sundernagar)गया, इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई . वहीं ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर HP20H-5765 को रमन कुमार ऊना लेकर जा रहा था. रात को ट्रक लखवान के नजदीक मोड़ के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया, ट्रक के लुढ़कने पर जोर की आवाज आने से आसपास के लोग जाग गए. हालांकि, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि अगर ट्रक में सिलेंडर गैस से भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

हर साल 3 हजार हादसे:हिमाचल प्रदेश में हर साल 1200 से अधिक लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं. अगस्त 2015 से दिसंबर 2021 तक की अवधि में हिमाचल प्रदेश में 18327 हादसे सामने आए. इस दौरान 7320 बेशकीमती जीवन हादसों की भेंट चढ़ गए. यही नहीं, इस अवधि में 30,605 लोग घायल भी हुए.यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं. हिमाचल प्रदेश में हर साल औसतन 3 हजार सड़क हादसे होते हैं.

ये भी पढ़ें :ठियोग में खाई में गिरी बस, 14 घायल, कोई जानी नुकसान नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details