हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

SUNDERNAGAR: खुले में कूड़ा फेंकने वालों को पहले पहनाया हार, फिर थमाया 5 हजार का चालान

By

Published : Jul 28, 2022, 12:34 PM IST

जिला मंडी की सुंदरनगर नगर परिषद ने (Municipal Council Sundernagar) शहर में खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ा है. जिसके तहत खुले में कूड़ा फेंकते पाए जाने वाले को माला पहनाकर सम्मानित कर उसका चालान भी काटा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Council Sundernagar
नगर परिषद सुंदरनगर

मंडी:हिमाचल में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार शहरों और गांव को साफ रखने की अपील की जाती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और खुले में ही कूड़ा-कचरा इधर-उधर फेंक देते हैं. जिसके लिए अब मंडी जिले की सुंदरनगर नगर परिषद द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हार पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है और चालान भी काटे जा रहे (MC Sundernagar taking strict action) हैं.

बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर के अधिकारियों ने शहर के चेन्नई मराठा रेस्टोरेंट के कर्मचारी द्वारा खुले में बार-बार कूड़ा फेंकने और नियम तोड़ने पर उन्हें हार पहनाकर सम्मानित किया और साथ 5 हजार रुपए का चालान भी काटा (people throw garbage in open in sundernagar). वहीं अन्य मामले में नगर परिषद द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने पर एक और युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया और उसका 5 हजार के चालान के साथ हार पहना कर उसे सम्मानित किया गया.

नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जनता सजग नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने सिनेमा चौक स्थित एक रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को खुले में कूड़ा फेंकते पकड़ा और उसका हार पहना कर स्वागत करने के साथ 5 हजार का चालान भी काटा. जितेंद्र शर्मा ने कहा की नगर परिषद द्वारा सुंदरनगर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं.

जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें. यदि कोई भी कोताही बरतता हुआ पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कड़ा संज्ञान लिया जाएगा. बता दें कि जिला मंडी की सुंदरनगर नगर परिषद प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद है. नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की मुहिम चला रखी है और उसे सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग बार-बार नियमों की अवहेलना करते हुए कूड़े को खुले स्थानों पर फेंक रहे हैं. जिसको लेकर अब नगर परिषद सुंदरनगर ने कड़ा संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें:नाहन नगर परिषद को यहां की जनता व परिषद कर्मियों के सहयोग से मिला एक करोड़ का इनाम: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details