हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी: बटवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

By

Published : Jul 23, 2022, 7:22 PM IST

Land dispute case in Batwara
बटवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट

मंडी की बटवाड़ा पंचायात में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित बृजलाल ने आरोप लगाया है कि (Land dispute case in Batwara) उसके बड़े भाई धर्म दास ने उसकी जमीन पर एक टीन का शेड बनाया है. जब उसने बड़े भाई धर्म दास को उसकी जमीन पर बनाए शेड को हटाने के लिए कहा तो देर रात भाई धर्म दास, अपने परिवार के साथ आया और गाली गलौज करने लगा. इसके बाद धर्म दास के परिवार ने बृजलाल की डंडे से पिटाई भी कर दी. पढे़ं पूरी खबर...

मंडी:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत बटवाड़ा में जमीन पर हुए विवाद में एक बड़े भाई द्वारा छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिस (Land dispute case in Batwara) कारण पीड़ित बृजलाल के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 9 टांके लगे हैं. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को पीड़ित परिवार सहित अन्य लोगों ने सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर व पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

50 वर्षीय पीड़ित बृजलाल गांव गदयाड़ा, बटवाड़ा ने बताया की उसके बड़े भाई धर्म दास ने उसकी जमीन पर एक टीन का शेड बनाया है. जब उसने बड़े भाई धर्म दास को उसकी जमीन पर बनाए शेड को हटाने के लिए कहा तो देर रात भाई धर्म दास, उसकी पत्नी हिम्मती देवी और बेटा परसराम उसके घर में आए और गाली गलौज शुरू कर दी. जब बृजलाल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके सिर व आंख के ऊपर ( fight between two brothers) चोट पहुंची है और 9 टांके लगे हैं. बृजलाल ने कहा कि उसे उस परिवार से खतरा है.

वहीं, पीड़ित बृजलाल के बेटे रूप सिंह ने भी दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है. उधर, पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में दरिंदगी: 5 साल 11 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details