हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमारी सरकार ने सड़कों पर दिया ध्यान, सिराज में 1094 KM सड़क का हुआ विस्तार: CM जयराम

By

Published : Apr 13, 2022, 8:19 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा (Jairam Thakur on Seraj development works) की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए.

Jairam Thakur on Seraj development works
सिराज विकास कार्यों पर जयराम ठाकुर

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश (Jairam Thakur on Seraj development works) दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में 31 मार्च, 2022 तक 1094.626 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसमें से 449 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की गई है. क्षेत्र की 78 पंचायतों में से 76 पंचायतों में सड़क सुविधा प्रदान की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त कुल 274 गांवों में 214 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सी.आर.एफ. के तहत सिराज विधानसभा क्षेत्र में 237.35 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और 7 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में 101.42 करोड़ रुपये की लागत से 13 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनका कार्य प्रगति पर (Jairam meeting on Seraj development works) है. उन्होंने बताया कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 8 परियोजनाओं के लिए 76.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिनका कार्य प्रगति पर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के 34, स्वास्थ्य विभाग के 12, तकनीकी शिक्षा व पशु पालन विभाग की तीन-तीन, पर्यटन विभाग के दो कार्यों सहित 67 कार्य किए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में निर्माणाधीन 10 प्रमुख पुलों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा 262.03 करोड़ रुपये की 24 प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 12 का कार्य पूर्ण हो चुका है.

हर घर नल से जल योजना के तहत 44 ग्राम पंचायतों और 275 गांवों को पूर्णतः कवर कर लिया गया है. पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं और बगलामुखी में रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश (Seraj development works) दिए. उन्होंने पर्यटन विभाग व वन विभाग को आपसी समन्वय से विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें: CM जयराम का AAP पर तंज, बोले: हिमाचल में आम आदमी पार्टी का वजूद बनने से पहले ही बिखर गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details