हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम जयराम का मंडी दौरा: विकास योजनाओं का किया लोकार्पण, देव दर्शन समारोह में हुए शामिल

By

Published : Jun 10, 2022, 6:49 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के संघर्ष में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश ने भी अहम योगदान दिया है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान द्रंग विधानसभा क्षेत्र के श्री गणपति मंदिर भटवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान (Jai Ram Thakur Mandi tour)कही.

सीएम जयराम का मंडी दौरा
सीएम जयराम का मंडी दौरा

मंडी:अयोध्या में राम मंदिर के संघर्ष में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश ने भी अहम योगदान दिया है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान द्रंग विधानसभा क्षेत्र के श्री गणपति मंदिर भटवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान (Jai Ram Thakur Mandi tour)कही. यहां पर आयोजित देव दर्शन समारोह के दौरान सीएम ने देवी -देवताओं के आगे शीश नवाकर सभी के मंगल भविष्य की कामना की. इस दौरान मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि द्रंग को वे अपने विधानसभा क्षेत्र की तरह मानते हैं.

भाजपा की बनेगी फिर सरकार:उन्होंने कहा कि किसी समय में द्रंग के हिस्से का बजट सिराज में लगाने पर लोग नाराज हुए ,लेकिन आज देवी -देवताओं के आशीर्वाद से मंडी को सीएम मिला और द्रंग का हिस्सा हमेशा उसे ही मिलेगा. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी बारी का इंतजार कर रहे ,लेकिन आने वाले समय में उनका इंतजार जाया होने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की नीयत और नीतियों को देश भर में जनता ने दरकिनार किया .वैसे ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि देवी -देवताओं और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से इस बार जिसकी बारी सरकार चलाने की उसकी ही चलती रहेगी.

विकास योजनाओं की घोषणाएं:इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने द्रंग के भटवाड़ी में 2 करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. इसके साथ करीब 65 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट सनोर ज्वालापुर के भवन का लोकार्पण भी किया. सीएम ने श्री गणपति मंदिर भटवाड़ी और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कोट खमराधा में भाषा एवं संस्कृति विभाग को पर्यटन की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए. वहीं ,इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणाएं की. इस मौके पर उनके साथ विधायक जवाहर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Aam Aadmi Party: हमीरपुर आ रहे हैं केजरीवाल और भगवंत मान, 11 जून को शिक्षकों और अभिभावकों के साथ करेंगे संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details