हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, बिलासपुर के तीन व्यक्तियों से सुंदरनगर में चिट्टा और चरस बरामद

By

Published : Dec 11, 2021, 2:14 PM IST

हिमाचल प्रदेश में युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं. आए दिन प्रदेश भर से युवाओं के पास नशे की सामग्री बरामद होने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला जिला मंडी के सुंदरनगर के तहत आने वाली सलापड़ पुलिस चौकी में (Salapar Police Station) दर्ज हुआ है. दरअसल पुलिस की टीम सलापड़ पुल के समीप पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले तीन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 0.17 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 3.62 ग्राम चरस बरामद (Chitta and charas recovered in Sundernagar) हुई.

Chitta and charas recovered  in Sundernagar
सुंदरनगर में चिट्टा और चरस बरामद

सुंदरनगर: जिला मंडी में एक बार फिर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. ताजा मामला उपमंडल सुंदरनगर से सामने आया है. सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत आने वाली सलापड़ पुलिस चौकी (Salapar Police Station) की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ पुल (Salapar Bridge) के समीप तीन व्यक्तियों से चिट्टा और चरस बरामद करने में (Chitta and charas recovered in Sundernagar) सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी की टीम सलापड़ पुल के समीप पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय उदय ठाकुर, 27 वर्षीय आदित्य और 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की तलाशी ली गई तो उनके पास से 0.17 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 3.62 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 21, 27 और 29 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini on Chitta case) ने बताया कि पुलिस ने बिलासपुर क्षेत्र के (Chitta recovered from people of Bilaspur) रहने वाले 3 व्यक्तियों को चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय (Sunder Nagar Court) में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पर्यटन सीजन में जाम की समस्या से निपटने के लिए शिमला पुलिस का मास्टर प्लान, शहर में 4 रिजर्व बटालियन की होगी तैनाती

ये भी पढ़ें: हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details