हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना काल में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, महिला आयोग के पास 450 मामले पेंडिंग

By

Published : Sep 24, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:55 PM IST

Awareness program organized in Mandi
मंडी के भ्यूली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन. ()

कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश में घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए मंडी के भ्यूली में हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Women) की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर ने घरेलू हिंसा के मामलों के शीघ्र निपटारा करने की बात कही.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में घरेलू हिंसा (domestic violence in himachal pradesh) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Women) ने शुक्रवार को मंडी के भ्यूली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में इस कार्यशाला में विस्तार से सभी को जानकारी दी गई. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर (Himachal Women Commission President Dr Daisy Thakur) विशेष रूप से मौजूद रहीं.

कार्यशाला में जिला के आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों ने भाग लिया जिन्हे प्रोटेक्शन आफिसर का भी दायित्व दिया गया है. इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, लॉ आफिसर अनुज वर्मा, मंडी जिला कोर्ट से अधिवक्ता देवेंद्रा देवी और मुकुल शर्मा ने कानून की बारीकियों और इसके क्रियान्वयन में पेश आ रही परेशानियों के समाधान के बारे में भी अहम जानकारी सभी से साझा की गई. कार्यशाला में आए हुए सदस्यों ने भी उन्हें फील्ड में आ रही चुनौतियों के बारे में सवाल किए और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. कार्यशाला में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर ने घरेलू हिंसा के मामलों के शीघ्र निपटारा करने की बात कही.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर डेजी ठाकुर ने आने वाले समय में महिलाओं को उनके अधिकारों और हिंसा के खिलाफ बने कानूनों के बारे में जागरूकता शिविरों के आयोजन की बात भी कही. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 450 मामले महिला आयोग के पास हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं. उन्होंने माना कि कोरोना के कारण कोर्ट बंद रहने से प्रदेश में मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन सभी के तालमेल से मामलों के शीघ्र निपटारे के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कार्यशाला में जिला परियोजना आधिकारी मंडी डॉक्टर अंजू बाला और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

Last Updated :Sep 29, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details