हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जेपी नड्डा की जनसभा में आए इस बुजुर्ग का वीडियो वायरल, कहा: हम पार्टी से नहीं, विधायक से हैं दूर

By

Published : May 14, 2022, 2:07 PM IST

Viral video of elderly person in JP nadda rally
जेपी नड्डा की जनसभा में आए इस बुजुर्ग का वीडियो वायरल

ढालपुर के रथ मैदान में बीते शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा (JP Nadda rally in Kullu) में आए एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वीडियो (Video of elderly person in JP nadda rally) में बुजुर्ग ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही बुजुर्ग ने विधायक पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया है.

कुल्लू: ढालपुर के रथ मैदान में बीते शुक्रवार को जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा (JP Nadda rally in Kullu) को संबोधित किया, तो वहीं शाम के समय जिला परिषद के पूर्व सदस्य रहे हितेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बंजार से भी सैकड़ों कार्यकर्ता ढालपुर पहुंचे और हितेश्वर सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का अभिवादन किया. वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे एक बुजुर्ग ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए. बुजुर्ग के इन्हीं सवालों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो (Video of elderly person in JP nadda rally) में बुजुर्ग ने स्थानीय विधायक पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वह विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. बुजुर्ग ने कहा कि वह भाजपा से दूर नहीं है, बल्कि वह व्यक्ति विशेष से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में बंजार के विधायक के द्वारा जो भी विकास कार्य किए गए हैं, उनकी भी सरकार को जांच करनी चाहिए. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि आज बंजार के विधायक सब जगह यही कह रहे हैं कि उन्होंने ही यह सब विकास कार्य करवाए हैं, जो गलत है.

जेपी नड्डा की जनसभा में आए इस बुजुर्ग का वीडियो वायरल.

बुजुर्ग ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने किए हैं, वह कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए हैं और जो भाजपा ने किए हैं, वह भाजपा के ही कार्यकाल में हुए हैं. लेकिन विधायक आम जनता के बीच जाकर झूठ बोल रहे हैं कि सारे विकास कार्य उनके द्वारा ही किए गए हैं. ऐसे में आज बंजार विधानसभा के हजारों लोग विधायक से दूरी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details