हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Municipal Council Kullu: कुल्लू में भवनों का सर्वे कर तय किया जाएगा हाउस टैक्स

By

Published : Jan 13, 2022, 4:29 PM IST

नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) में अब भवन की कीमत के आधार पर भवन मालिकों को हाउस टैक्स देना होगा. इसके लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा जल्द ही सर्वे अभियान शुरू किया जाएगा और कुल्लू नगर परिषद के तहत सभी भवनों को पंजीकृत भी किया (Urban Development Authority meeting in Kullu) जाएगा. यह फैसला नगर परिषद कुल्लू में शहरी विकास प्राधिकरण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई बैठक में लिया गया.

Municipal Council Kullu
नगर परिषद कुल्लू

कुल्लू:नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने शहरी विकास प्राधिकरण की बैठक में कुल्लू के अखाड़ा बाजार कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग (Urban Development Authority meeting in Kullu) लिया. इस बैठक में जहां 15वें वित्त आयोग के बारे में चर्चा की गई तो वहीं, शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा जारी निर्देशों की पालना के लिए भी चर्चा की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए कि शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा हाउस टैक्स को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसके लिए अब जल्द ही कुल्लू नगर परिषद के दायरे में आने वाले सभी भवनों का सर्वे (Urban Development Authority video conference) करें. सर्वे के आधार पर भवनों की कीमत तय की जाएगी और उसके बाद उसे ऑनलाइन पंजीकृत किया जाएगा. ताकि भवन की कीमत के हिसाब से नगर परिषद भवन मालिकों से हाउस टैक्स ले सके.

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि जल्द ही इस काम के लिए सर्वे शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा परिषद के विकास कार्यों में जो ग्रांट जारी की जाती है, उसे जारी रखने के लिए इन सब नियमों का पालन करना आवश्यक है.

गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में किस तरह से इस काम को अंजाम दिया (Municipal Council meeting in Kullu) जाए, इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है. सभी भवनों को ऑनलाइन पंजीकृत भी किया जाएगा. ताकि सभी भवन मालिकों से भवन की कीमत के अनुसार तय हिसाब से ही हाउस टैक्स वसूला जा सके. वहीं, नगर परिषद कुल्लू में चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई है और जो भी कार्य लंबित पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:HRTC buses closed in hamirpur: वीकेंड पर हमीरपुर में एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल रूट रहेंगे बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details