हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ओछी राजनीति कर रहे शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर: रोहित वत्स धामी

By

Published : Jun 28, 2022, 3:25 PM IST

कुल्लू की गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी (Rohit Vats Dhami in Kullu) ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जब उन्हें जानकारी मिली कि कोई भी कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में नहीं किया जा सकता है तो उन्होंने तुरंत आयोजन स्थल बदल दिया और इसमें स्थानीय जनता ने भी उनका साथ दिया, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर खुद कई स्कूलों में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन ने उन पर क्या कार्रवाई की. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी जनता के समक्ष साझा करनी चाहिए.

Press conference of Gahar Panchayat Pardhan  Rohit Vats Dhami in Kullu
कुल्लू में गाहर पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी की प्रेस वार्ता

कुल्लू:जिला कुल्लू की गाहर पंचायत मेंबीते दिन मौके पर बैठक स्थल को बदलने का मुद्दा भी गरमा गया है. वहीं, गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पहले इस बैठक का आयोजन पंचायत के साथ लगते स्कूल भवन के प्रांगण में रखा गया था, लेकिन ठीक मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा वहां पर बैठक करने से मना कर दिया गया. उसके बाद आनन-फानन में आयोजन स्थल को साथ में शिफ्ट किया गया. इस मामले पर रोहित ने भी भाजपा के ऊपर नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी का (Rohit Vats Dhami in Kullu) कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जब उन्हें जानकारी मिली कि कोई भी कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में नहीं किया जा सकता है तो उन्होंने तुरंत आयोजन स्थल बदल दिया और इसमें स्थानीय जनता ने भी उनका साथ दिया, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर खुद कई स्कूलों में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन ने उन पर क्या कार्रवाई की. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी जनता के समक्ष साझा करनी चाहिए. रोहित धामी का कहना है कि अगर स्कूल में कोई सरकारी कार्यक्रम होता है तो उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसी कार्यक्रम में भाजपा के नेता भी राजनीति से प्रेरित भाषण देते हैं तो क्या वह कार्यक्रम स्कूल में करवाना सही है.

वीडियो.

प्रधान रोहित वत्स धामी ने कहा कि गाहर पंचायत (Gahar Panchayat Pardhan) में छोटे से कार्यकाल में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं. जिसे देखकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर अब बौखला गए हैं और वह इस तरह की राजनीति कर रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिभा सिंह आदर्श ग्राम योजना के तहत सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली थी ना कि वह किसी भी राजनीतिक दल का कार्यक्रम था. ऐसे में स्कूल प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बौखलाहट में आकर ओछी राजनीति करने पर उतर आए हैं, लेकिन मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब उन्हें जल्द देगी.

ये भी पढे़ं-Accident in Aut Tunnel: औट टनल में एक्सयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details