हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रतिभा सिंह दो बार सांसद रहकर नहीं कर पाई सांसद निधि खर्च: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 20, 2021, 5:22 PM IST

कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दो बार वह सांसद रही,लेकिन क्या विकास किया बताना चाहिए.

कुल्लू
कुल्लू

कुल्लू:मंडी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पहले भी दो बार सांसद रही, लेकिन वह जनता को पुराने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी नहीं दे रही, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसको बताया जा सके. मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह अपनी सांसद निधि भी पूरी तरह से खर्च नहीं कर पाई. अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास किया होता तो आज उन्हें ऐसे ना भटकना पड़ता.अब वह कई जगह पर सेना के विरोध में बयानबाजी कर रही है.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी जगह जगह बयान बाजी कर रहे ,जिससे पता चलता है कि जनता के प्रति किस तरह की मानसिकता रखते है. उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा के विधायक के प्रति भी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया. जिसकी जिसकी कड़ी निंदा की जा रही है. ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर वे रोजाना जनता के बीच जा रहे और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रहे. वहीं, जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में भी जनता का पूरा साथ भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें :SHIMLA: 1971 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details