हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

INDEPENDENCE DAY : डोगरा स्काउट के जवानों ने लाहौल स्पीति में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2021, 6:46 PM IST

Dogra Scout jawans hoisted the tricolor
जवानों ने लाहौल स्पीति में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा. ()

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) पर डोगरा स्काउट समुदो के जवानों ने तीन चोटियों पर तिरंगा फहराया है. तीनों चोटियों के लिए हरी झंडी पूह में कमांडेंट ने दी थी. चार दिन के लंबे ट्रैक के बाद टीम इन तीनों चोटियों पर पहुंची और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया.

कुल्लू: डोगरा स्काउट समुदो के जवानों ने तीन चोटियों पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया. इसमें गंगथांगला, मानेरंग पास और आईबेक्स चोटी शामिल है. रविवार को डोगरा स्काउट त्रिपिक ब्रिगेड के जवानों ने जांस्कर और ग्रेटर हिमालय रेंज की कठिन तीनों चोटियों पर तिरंगा फहराया. हर चोटी के लिए अलग-अलग जवानों की टीम बनाई गई थी. इसमें छह अधिकारी, छह जेसीओ, 50 जवान शामिल थे.

मानेरंग चोटी जो कि 5888 मीटर, गंगथांगला 5470 मीटर और आईबेक्स चोटी 6220 पर पहुंचे. तीनों चोटियों के लिए हरी झंडी पूह में कमांडेंट ने दी थी. चार दिन के लंबे ट्रैक के बाद टीम इन तीनों चोटियों पर पहुंची और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया. इससे पहले डोगरा स्काउट की 15 सदस्यीय टीम (15 member team of Dogra Scout) ने कुल्लू पोमोरी चोटी पर पहुंचे. माउंटेनेरियंग एक्सपीडिशन के तहत ले. कर्नल जय प्रकाश कुमार की अुगवाई में कुल्लू पोमोरी चोटी जो कि 6553 मीटर की ऊंचाई पर बारा शिंगरी ग्लेशियर लाहौल स्पीति में स्थित है.

इस एक्सपीडिशन को 28 जुलाई 2021 को सुमदो से हरी झंडी दी गई थी. 10 अगस्त को टीम चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंची. ये ट्रैक काफी ही चुनौतीपूर्ण और खतरों से भरा है. यह एक्सपीडशन भारत पाक 1971 युद्ध की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य पर भी थी. इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने प्राण देश की सुरक्षा में न्यौछावर कर दिए थे.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में फहराया तिरंगा, महंगाई भत्ते का भी ऐलान

ये भी पढ़ें:पहली बार रिज पर स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुई परेड, न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कांग्रेस ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details