कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां शिमला से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की तो वहीं, अब देशभर के किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में भी किसान मोर्चा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया और बैठक के माध्यम से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया गया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के परिधि गृह में आयोजित (Kisan Morcha meeting in Kullu) बैठक को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष टीकम राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी साढ़े 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला और जिला कुल्लू में भी 68 हजार किसानों के खाते में यह राशि मिल रही है. जिले के अध्यक्ष टीकम राम का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों को मिट्टी से बाजार तक पहुंचाया है. इससे पूर्व की सरकारों ने कभी भी किसानों के लिए ऐसे प्रयास नहीं किए.
आज किसानों को फसल बुवाई से लेकर अपने उत्पादों (BJP Kisan Morcha meeting in Kullu) को बाजार पहुंचाने में कोई परेशानी पेश नहीं आती है और उनके उत्पादों को भी बाजार में अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना का असर पड़ा था तो सभी बड़े बड़े उद्योग बंद हो गए थे. लेकिन सिर्फ कृषि का ही क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र था. जो उस समय भी फायदे में रहा और इसका पूरा श्रेय भी केंद्र सरकार को जाता है. क्योंकि उन्होंने कोरोना संकट में भी किसानों की आर्थिकी को खराब नहीं होने दिया.
टीकम राम का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में भी बीते दिनों खराब मौसम (Weather in Himachal) के चलते किसानों व बागवानों की फसलों पर बुरा असर पड़ा है. जिला कुल्लू में भी आए दिन तूफान व अंधड़ के चलते कई फलदार पेड़ टूट गए हैं और फसल भी खराब हुई है. ऐसे में अब जल्द ही जिला कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसमें मांग रखी जाएगी कि मौसम के कारण खराब हुई फसलों का भी जल्द से जल्द सर्वे किया जाए और नुकसान के आधार पर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए.