हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर एम्स कार्यक्रम का हमीरपुर में सीधा प्रसारण, देखने के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Dec 5, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:35 PM IST

बिलासपुर एम्स कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर टाउन हॉल (AIIMS inaugurated in Bilaspur) में किया गया. बिलासपुर के एम्स में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भाजपा अध्यक्ष (JP Nadda reached Bilaspur) जेपी नड्डा (JP Nadda in kothipura AIIMS), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर टाउन हॉल में किया गया. यहां पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. एलइडी स्क्रीन पर लोगों ने सारा कार्यक्रम देखा.

launch of AIIMS in Bilaspur was broadcast live in Hamirpur
फोटो.

हमीरपुर:बिलासपुर एम्स कार्यक्रम का (AIIMS inaugurated in Bilaspur) सीधा प्रसारण हमीरपुर टाउन हॉल (Bilaspur AIIMS OPD inauguration Live) में किया गया. इस कार्यक्रम में रविवार को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda reached Bilaspur) बिलासपुर जिला के एम्स से हिमाचल को देश का पहला फुली वैक्सीनेटेड स्टेट घोषित किया.

वैक्सीनेशन में सत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष में पहला राज्य बना है. इसके लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार, प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमे की जमकर तारीफ की. रविवार के दिन 4 साल 63 दिन बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में सर्वश्रेष्ठ संस्थान ऐम्स बिलासपुर में (Bilaspur AIIMS OPD inauguration) ओपीडी की सुविधा शुरू हो गई.

वीडियो.

बिलासपुर के एम्स में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda in kothipura AIIMS), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर टाउन हॉल में किया गया. यहां पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. एलइडी स्क्रीन पर लोगों ने सारा कार्यक्रम देखा.

इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज विधायक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नरेंद्र अत्री मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक, एसडीएम चिरंजीलाल चौहान, एडीएम जितेंद्र सांजटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय जगोता, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित अन्य मौजूद रहे.

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र सिंह ठाकुर (MLA Hamirpur Narendra Singh Thakur) ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज जहां स्वास्थ्य संस्थानों में सबसे बेहतर संस्थान में ओपीडी शुरू हुई वही हिमाचल को फुली वैक्सीनेटेड डिक्लेअर कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में हिमाचल पूरे देश में प्रथम स्थान पर आया है. इससे बड़ा गौरव का पल और नहीं हो सकता. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-Gold and silver price today: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

Last Updated : Dec 5, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details