हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJP की सियासी संहिता: भाजपा के मंच पर नजर आए देवर-भाभी, एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

By

Published : Sep 16, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:42 PM IST

बीजेपी की सियासी संहिता से हमीरपुर में राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) ने एक बार फिर देवर और भाभी को एक मंच पर ला दिया है. बता दें कि भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे ठाकुर जगदेव की राजनीतिक विरासत से विधानसभा में पहुंचे देवर और भाभी करीब 10 सालों बाद एक मंच पर नजर आए (Indu Goswami and Urmil Thakur seen together again) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Indu Goswami and Urmil Thakur seen together again
एक बार फिर साथ नजर आए इंदु गोस्वामी और उर्मिल ठाकुर

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर लेकर भाजपा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) में देवर और भाभी को एक मंच पर ला दिया. प्रदेश में चुनाव आयोग की आचार संहिता अगले माह तक लगने के आसार हैं, लेकिन बीजेपी की सियासी संहिता से हमीरपुर में राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. इस दफा महिला मोर्चा सम्मेलन के जरिए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (BJP Rajya Sabha MP Indu Goswami) वीरवार को इस मिलन का बाहना बन गईं.

एक मंच पर नरेंद्र ठाकुर और उर्मिल ठाकुर एक मंच पर:देवर भाभी की चर्चा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि दो दशक पहले दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. हमीरपुर की राजनीति में ठाकुर जगदेव का नाम आज भी कोई नहीं भूला है. हिमाचल में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे ठाकुर जगदेव की राजनीतिक विरासत से विधानसभा में पहुंचे देवर और भाभी करीब 10 सालों बाद एक मंच पर नजर आए (Indu Goswami and Urmil Thakur seen together again) हैं. मौका भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम का था, जहां पर विधायक नरेंद्र ठाकुर व उनकी भाभी पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर एक मंच पर दिखाई दिए.

इंदु गोस्वामी.

भाजपा के सम्मेलन सियासी प्रयोग का जरिया :प्रदेश में अगले माह तक चुनावों के चलते आचार संहिता लगने की संभावना है, लेकिन BJP की सियासी संहिता अब फील्ड में नजर आने लगी है. कांग्रेस को छोड़ भाजपा में वापसी करने वाली एक्स सीपीएस उर्मिल ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक कार्यक्रम में वीरवार को पहली दफा नजर आईं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनावी साल में भाजपा के सम्मेलन सियासी प्रयोग का जरिया बन रहे (Indu Goswami Visit Hamirpur) हैं.

इंदु गोस्वामी के साथ नजर आ रहीं उर्मिल:भाजपा में वापसी के बाद उर्मिल ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली दफा किसी राजनीतिक कार्यक्रम में दिखे, लेकिन प्रदेश के अन्य विस क्षेत्रों में सांसद इंदु गोस्वामी के साथ उन्हें लगातार देखा जा रहा है. वह चंबा जिले में भी पिछले दिनों पार्टी के कार्यक्रम में इंदु गोस्वामी के साथ नजर आई थीं. ऐसे में आगामी चुनावों को लेकर हमीरपुर में भाजपा सियासत की दृष्टि से क्या प्रयोग करने जा रही है इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

दो बार विधायक रह चुकी हैं उर्मिल ठाकुर:उर्मिल ठाकुर भाजपा के टिकट पर 2 बार हमीरपुर से विधायक रह चुके हैं और सुजानपुर विस क्षेत्र से भी उन्होंने चुनाव लड़ा. ऐसे में क्या भाजपा एक बार फिर उन्हें दोनों में से किसी एक विस क्षेत्र में मैदान में उतारेगी इसे लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. जब इस विषय पर सांसद इंदु गोस्वामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टिकट वितरण पार्टी हाईकमान का अधिकार क्षेत्र और इस पर टिप्पणी नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में महंगाई मुद्दा नहीं, कोरोना काल में विदेशों के मुकाबले कीमत थोड़ी सी बढ़ीः इंदु गोस्वामी

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details