हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में आम आदमी पार्टी का दावा, नादौन के इस गांव के सभी लोगों ने थामा AAP का दामन

By

Published : May 2, 2022, 5:58 PM IST

नादौन विधानसभा क्षेत्र की फस्टे पंचायत के छरुन गांव के लगभग (People join AAP in Nadaun) सभी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया के अधिकारिक हैंडल पर भी आम आदमी पार्टी की तरफ से यह दावा फोटो और वीडियो को जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pradesh Aam Aadmi Party
हिमाचल आम आदमी पार्टी

हमीरपुर:हिमाचल में कांग्रेस की किलेबंदी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में बड़ी सेंध लगाई है. दिल्ली से हमीरपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक एवं हिमाचल के सह चुनाव प्रभारी अजय दत्त शर्मा ने नादौन के पूरे के पूरे गांव को आम आदमी पार्टी में (Himachal Pradesh Aam Aadmi Party) मिलाने का दावा किया है. नादौन विधानसभा क्षेत्र की फस्टे पंचायत के छरुन गांव के लगभग सभी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

सोशल मीडिया के अधिकारिक हैंडल पर भी आम आदमी पार्टी की तरफ से यह दावा फोटो और वीडियो को जारी कर दिया गया है. पार्टी नेताओं ने यह भी दावा किया है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले इन लोगों में से कुछ लोग भाजपा और कांग्रेस के पूर्व में पदाधिकारी भी रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जिला हमीरपुर में भारी संख्या में लोगों को आम आदमी पार्टी में मिलाने का यह पहला बड़ा दावा है.

हिमाचल चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा लोगों को दिल्ली सरकार की (Himachal Pradesh Aam Aadmi Party) जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी के अंतर्गत नादौन विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिले और आम आदमी पार्टी की नीतियों को बताया. जिसके तहत नादौन क्षेत्र के लगभग एक गांव ने आम आदमी पार्टी के पटके पहनकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक एवं हिमाचल के चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा ने बताया कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जा रहा है. अजय दत्त शर्मा ने कहा कि वह नादौन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं जहां पर एक (People join AAP in Nadaun) पूरे गांव ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर यह साबित कर दिया है कि केजरीवाल सरकार पर लोग कितना विश्वास करते हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए विकास को देखकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने राजनीतिक रोटियां सेकी हैं और लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. दोनों ही पार्टियों की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता बहुत जोश और उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है. जैसे दिल्ली और पंजाब में बदलाव हुआ है वैसा ही हिमाचल में बदलाव हिमाचल की जनता चाह रही है. जिसको देखते हुए लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. गौरतलब (People join AAP in Nadaun) है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिले में यह बड़ी जोड़-तोड़ का दावा आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया है. माना जा रहा है कि जमीनी स्तर पर इतनी संख्या में लोगों को पार्टी से मिलाने का यह हमीरपुर जिले में पहला दावा है.

ये भी पढ़ें:मुफ्तखोर नहीं, मेहनतकश है हिमाचल की जनता, बेअसर रहेंगे AAP के प्रलोभन: राजीव सैजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details