हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Dec 28, 2021, 4:40 PM IST

हमीरपुर कांग्रेस ने मंगलवार को हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में काफी (Hamirpur Congress celebrated foundation day) संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस ने बीते दिनों मंडी में हुई भाजपा की रैली पर भी जमकर निशाना साधा.

Hamirpur Congress celebrated foundation day
हमीरपुर कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

हमीरपुर:कांग्रेस ने मंगलवार को हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कांग्रेस नेता (Hamirpur Congress celebrated foundation day) मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस नेताओं का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्राणों का बलिदान देकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई थी. उन्होंने कहा कि 137वें स्थान दिवस पर उन कांग्रेस बलिदानियों के बलिदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद देश में कांग्रेस ने विकास की नई इबारत लिखी. देश आजाद होने के बाद भारत को कांग्रेस सरकार ने विकास के पथ पर अग्रसर किया है.

राजेंद्र जार ने कहा कि मंडी में आयोजित हुई प्रधानमंत्री की रैली में पैसा पानी की तरह बहाया गया. हालांकि प्रधानमंत्री प्रदेश को कोई नई सौगात देकर नहीं गए और सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में बर्वाद किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों को प्रधानमंत्री से कई अपेक्षाएं थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और रैली (Congress on Modi rally in mandi) में करोड़ों रुपए खर्च किए गए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के चार साल के कार्यकाल में कोई बड़ी उपलब्धियां नहीं रही हैं. बावजूद इसके रैली का आयोजन कर उस पर करोड़ों रुपए व्यर्थ में खर्च करना गलत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता हिमाचल में महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रही है. वहीं, रैली पर व्यर्थ में कोरोड़ों रुपए बर्बाद करना (Four year of Jairam government) समझ से परे है.

उन्होंने कहा कि इस पर भाजपा को जवाब देना ही होगा. उन्होंने कहा कि सरकार रैली पर हुए कोरोड़ों के खर्च पर श्वेत पत्र जारी करे और बताए कि रैली के लिए इतना पैसा (Himachal congress on PM modi) आया कहां से. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ घोषणाओं तक की सीमित रह गई है. करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व नितिन गडकरी राष्ट्रीय मार्गों की घोषणाएं की थीं. वे घोषणाएं मात्र घोषणाओं तक की सीमित रह गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर घोषणाएं करने पहुंचते हैं, क्या उन्हें चौथे साल में ही हिमाचल की याद आई.

ये भी पढ़ें:HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details